May 7, 2024

मेकअप के दौरान ये गलतियां करने से कई साल बूढ़ी दिखने लगती है महिला


महिलाएं अपनी खूबसूरती और आकर्षण को बढ़ाने के लिए मेकअप करती हैं. अधिकतर महिलाएं पार्टी या कहीं बाहर जाने से पहले मेकअप करती हैं, वहीं कुछ महिलाएं व लड़कियां ऐसी भी हैं, जो रोजाना थोड़ा बहुत मेकअप करती हैं. लेकिन मेकअप के दौरान इन गलतियों को करने से वो कई साल बूढ़ी दिखने लग सकती हैं. आइए जानते हैं कि ऐसी कौन-सी गलतियां हैं.

मेकअप के दौरान की जाने वाली गलतियां
नीचे दी हुई गलतियों को मेकअप करते हुए कभी ना करें, वरना आप दिखने में कई साल बड़ी लग सकती हैं.

  1. अगर आप लिप लाइनर गहरे रंग का या मोटा लगाती हैं, तो आपकी उम्र होठों के रंग के मुताबिक बड़ी दिख सकती है. कोशिश करें कि होठों के नैचुरल रंग के जैसा लिप लाइनर इस्तेमाल करें.
  2. गालों पर गलत तरीके से या गलत रंग का ब्लश लगाने से आपकी उम्र बड़ी लग सकती है. अपनी स्किन के कलर शेड के मुताबिक ब्लश का रंग चुनें.
  3. अगर आप मेकअप करते हुए फाउंडेशन का गलत चुनाव करती हैं, तो भी आप अपनी उम्र से बड़ी दिख सकती हैं. वहीं, ज्यादा फाउंडेशन लगाने से चेहरे पर फाइन लाइन्स व क्रीज ज्यादा उभरकर आने लगती हैं.
  4. आई शैडो लगाते हुए सामान्य रंग जैसे ब्राउन, मैरून आदि रंगों का चुनाव करें. रेड, ब्लू, ग्रीन जैसे कलर आकर्षण को बिगाड़ सकते हैं.
  5. अगर आप आई लाइनर सिर्फ आंखों के नीचे लगाती हैं, तो आपकी आंखें छोटी दिखने लगेंगी. इससे उम्र ज्यादा बड़ी लग सकती है. आंखों को हाइलाइट करने के लिए आंख के ऊपर और नीचे दोनों जगह आई लाइनर लगाएं.
  6. मेकअप से जुड़ी ये गलतियां आपकी त्वचा पर असर डाल सकती हैं और वो ड्राईनेस या बढ़ती उम्र के लक्षणों से ग्रसित हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post तिफरा फ्लाईओवर का सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव आज हुआ पूरा
Next post मोटापे से परेशान हैं तो अपनाएं ये जबरदस्त नुस्खा, गायब हो जाएगी पेट की चर्बी
error: Content is protected !!