May 19, 2024

नाली के ऊपर से हटाया गया कब्जा

बिलासपुर/अनीश गंधर्व.  बारिश में शहर की नालियां जाम पड़ी है। ज्यादातर नालियों की बेजा कब्जा के कारण वर्षो सफाई नहीं हो सकी है। नेहरू चौक स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के बाजू में वर्षो से नाली के ऊपर स्लैब डाल कर होटल का संचालन किया जा रहा था। उक्त नाली को तोड़कर बराबर किया गया है।
नगर निगम द्वारा जाम पड़ी नालियों की सफाई अभियान चलाया जा रहा। नालियों में जाम मलबा को हटाया जा रहा है। झमाझम बारिश होने के कारण नाली का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। गाली मोहल्लों में तो हालत और भी खराब है। नालिया जर्जर हो चुकी है। नगर निगम द्वारा मगरपारा मुख्य मार्ग की नाली से मलबा निकाला गया। इसी तरह नेहरू चौक के पास जिला सहकारी केंद्रीय के बगल में नाली के ऊपर होटल संचालित किया जा रहा था, जिसे आज निगम द्वारा हटाया गया हैं। मालूम की बारिश शुरू होते ही नगर निगम की सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post शारीरिक पीड़ा से बचने प्रतिदिन करे योग : गौरव शुक्ला
Next post तापसी पन्नू-अनुराग कश्यप की थ्रिलर “दोबारा” का 23 जून को लंदन फिल्म फेस्टिवल में होगा प्रीमियर
error: Content is protected !!