May 19, 2024

Honey Singh की पत्नी ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, ऐसे आरोप लगाए कि सन्न रह जाएंगे फैंस


नई दिल्ली. बॉलीवुड के दिग्गज प्लेबैक सिंगर और रैपर हनी सिंह (Honey Singh) के लिए आने वाले वक्त में मुश्किल खड़ी हो सकती है. हनी सिंह (Honey Singh) की पत्नी शालिनी तलवार (Shalini Talwar) ने ‘द प्रोटेक्शन ऑफ वुमन फ्रॉम डोमेस्टिक वायलेंस एक्ट’ के तहत कोर्ट में याचिका दी है. शालिनी ने अपनी याचिका में हनी सिंह (Honey Singh) के खिलाफ शारीरिक हिंसा, यौन हिंसा और मानसिक उत्पीड़न जैसे कई संगीन आरोप लगाए हैं.

कोर्ट ने जारी किया हनी सिंह को नोटिस
यह याचिका तीज हजारी कोर्ट की मजिस्ट्रेट तानिया सिंह के सामने पेश की गई. कोर्ट ने हनी सिंह (Honey Singh) को नोटिस जारी कर दिया है और इस नोटिस में हनी सिंह (Honey Singh) से 28 अगस्त से पहले अपना जवाब फाइल करने की बात कही गई है. कोर्ट ने दोनों की ज्वॉइंट प्रॉपर्टी से छेड़छाड़ नहीं करने और स्त्रीधन से छेड़छाड़ नहीं करने के आदेश दिए हैं.

शालिनी तलवार ने लगाए संगीन आरोप
कोर्ट ने फिलहाल शालिनी (Shalini Talwar) के पक्ष में ही ऑर्डर पास किया है. बात करें शालिनी (Shalini Talwar) द्वारा लगाए गए आरोपों की तो शारीरिक हिंसा, आर्थिक हिंसा, मानसिक हिंसा और यौन हिंसा जैसे तमाम आरोप शालिनी (Shalini Talwar) ने हनी सिंह (Honey Singh) और उनके माता-पिता पर लगाए हैं. शालिनी ने कोर्ट से मांग की है कि उनका स्त्री धन उन्हें वापस मिले और दोनों की ज्वॉइंट प्रॉपर्टी को बेचने से रोका जाए.

हनी सिंह ने की थी शालिनी से लव मैरिज
मालूम हो कि हनी सिंह (Honey Singh) और शालिनी (Shalini Talwar) की लव मैरिज हुई थी. 20 साल की दोस्ती और प्यार के बाद साल 2011 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे. दिल्ली के एक फार्महाउस में हनी सिंह और शालिनी ने सिख रीति रिवाजों से शादी कर ली थी. मालूम हो कि कुछ वक्त पहले हनी सिंह (Honey Singh) का नाम ‘खतरों के खिलाड़ी’ (Khatron Ke Khiladi) की कंटेस्टेंट रहीं डियाना उप्पल (Diana Uppal) से भी जुड़ा था लेकिन इससे उनके और शालिनी (Shalini) के रिश्तों पर कोई फर्क नहीं पड़ा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Akshay Kumar की ‘Bell Bottom’ में प्रधानमंत्री के रोल में दिखीं एक्ट्रेस को पहचाना? नाम जानकर लगेगा शॉक
Next post किन घटनाओं ने बनाया 4 अगस्त के इतिहास को खास ?
error: Content is protected !!