May 9, 2024

VIDEO : लॉ कॉलेज के छात्रों का विवि में हल्ला बोल, विधि महाविद्यालय के छात्रों ने की ऑनलाइन परीक्षा की मांग

बिलासपुर. विधि महाविद्यालय के छात्रों ने बढ़ते हुए परीक्षा सत्र को नियंत्रण करने एवं ऑनलाइन परीक्षा कराने को लेकर अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के कुलसचिव के समक्ष ज्ञापन सौंप, छात्रों की मांग को राज्य शासन तक पहुंचाने की मांग की। ज्ञात हो कि राज्य सरकार ने फरवरी माह से समस्त महाविद्यालयों को खोलने तथा ऑफलाइन पढ़ाई प्रारंभ करने का आदेश दिया था। महाविद्यालय प्रारंभ होने के पश्चात की ही कोविड संक्रमण फिर से बढ़ने लगा। लगातार महाविद्यालयों और विद्यालयों में शिक्षक,स्टाफ व छात्र कोरोना संक्रमित हो रहे है,जिससे अगर ऑफलाइन एग्जाम कराया जाएगा तो संक्रमण में पुनः वृद्धि कि संभावना पनप रही है और लगातार जान का खतरा बना हुए है,चुकी अभी समस्त विद्यार्थियों और स्टाफ का वैक्सिनेशन नहीं हुए है इसीलिए  संक्रमण को मद्देनजर  रखते हुए एवं विधि विषय की परीक्षा अवधि में हो रहे लगातार विलंब के विरोध में, विधि महाविद्यालय के छात्रों ने ऑनलाइन  परीक्षा तथा विधि विषयों की परीक्षा अवधि को नियंत्रण कर सत्र समय-समय पर कराने को लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए कुलसचिव के समक्ष ज्ञापन सौंपा।और छात्रहित में फैसला लेने की मांग की।जिसपर कुलसचिव  ने छात्रहित में बात करते हुए सरकार को इस विषय से अवगत कराने की बात कही। आज के इस कार्यक्रम में डीपी विप्र विधि महाविद्यालय एवं के आर विधि महाविद्यालय के छात्र आलिंद तिवारी, अमितेष  शुक्ला,उज्ज्वल यादव,सूरज राजपूत, मनमोहन राम,प्रियांशु सिंह राणा,देवा यादव, शुभम यादव, हेमंत त्रिपाठी,उज्ज्वल, वेदांश गुरु दीवान, मोहम्मद मुदस्सर, मिहिर दुबे, आदर्श, प्रखर, सामंजस्य दुबे, सुमित, संदीप थवाइत, रिशभ प्रधान, प्रतिभा साहू, श्रेया जयसवाल ,सोनजूही अजय, मानसी जयसवाल,उमा रॉय, शुभांगी समेत बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
https://youtu.be/-a4dga1NCls

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों के क्षेत्र में कार्यरत महिलाएं हुई सम्मानित
Next post अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस विशेषांक : स्त्री पुरुषों से किसी मामले में कम नहीं – हुलेश्वर जोशी
error: Content is protected !!