May 9, 2024

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों के क्षेत्र में कार्यरत महिलाएं हुई सम्मानित


बिलासपुर. समाज कल्याण विभाग बिलासपुर द्वारा आज 08 मार्च 2021 को शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय तिफरा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डाॅ. सुमिता संजय अलंग थी। कार्यक्रम में समाज कल्याण द्वारा संचालित शासकीय, अशासकीय संस्थाओं में वरिष्ठ नागरिक तथा दिव्यांगों के क्षेत्र में कार्यरत महिलाओं श्रीमती सी. चन्द्राकर एवं श्रीमती पार्वती साहू समाज कल्याण विभाग की सेवानिवृत्त उप संचालक, श्रीमती नीलिमा अग्रवाल, जनसंपर्क अधिकारी, श्रीमती सुजाता बाजपेयी को मानसिक मंद्धता के क्षेत्र में, श्रीमती अनुराधा शर्मा को हाॅफ वे होम का संचालन, श्रीमती ममता मिश्रा, कु. शोभना शुक्ला, कु. श्वेता दिवान को श्रवण बाधित के क्षेत्र में तथा श्रीमती ज्योति तिवारी को दृष्टि बाधित के क्षेत्र में तथा विभागीय अधिकारियों में श्रीमती बबीता कमलेश, श्रीमती श्रद्धा मैथ्यु का मुख्य अतिथि डाॅ. सुमिता संजय अलग ने शाल एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिला कर्मचारियों का सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर एच. खलखों संयुक्त संचालक, समाज कल्याण जिला बिलासपुर, प्रशांत मोकासे, श्रीमती सरस्वती रामेश्री, सुनील मिश्रा, जी.आर. चन्द्रा, कु. आकांक्षा साहू, कु. पूर्णिमा पाण्डेय, कु. पुजा सिंह सहित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

महिला बाल विकास विभाग द्वारा महिला दिवस का आयोजन : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 08 मार्च 2021 के अवसर पर प्रार्थना सभा भवन कक्ष में एकीकृत बाल विकास परियोजना बिलासपुर शहरी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर रामशरण यादव उपस्थित थे। अन्य अतिथियों में एमआईसी सदस्य अजय यादव एवं सामाजिक कार्यकर्ता बब्बी भण्डारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में अतिथि वक्ता के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता सुश्री निरूपमा बाजपेयी, समाज कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक श्री खलखो, स्थानीय शिकायत समिति की अध्यक्ष नुपूर पाल, नवा बिहान की संरक्षण अधिकारी श्रीमती सीमा गोस्वामी द्वारा विभागीय योजनाओं व महिलाओं हेतु कानूनी अधिकारों से संबंधित जानकारी दी गई। इस अवसर पर महापौर रामशरण यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि शासन द्वारा महिलाओं को राशन कार्ड एवं आवास योजना में प्राथमिकता दी जा रही है।  उन्होंने बताया कि महिलाओं को परिवार के सदस्य द्वारा प्रताड़ित किये जाने पर सहन किये जाने के बदले उसी समय विरोध करना चाहिए अन्यथा पुरूषों के हौसले बुलंद होने लगते हैं। महापौर ने उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कोविड-19 के काल में जम सभी घर के अंदर थे तक इस विभाग की महिलाओं ने आगे आकर हितग्राहियों तक राशन पहुंचाकर सराहनीय कार्य किया। कार्यक्रम में जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती नेहा राठिया, परियोजना अधिकारी श्रीमती पुष्पा किरण कुजुर, समस्त पर्यवेक्षक एवं अन्य महिलाएं उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी पिता को न्याायालय ने आजीवन सश्रम कारावास की सजा सुनाई
Next post VIDEO : लॉ कॉलेज के छात्रों का विवि में हल्ला बोल, विधि महाविद्यालय के छात्रों ने की ऑनलाइन परीक्षा की मांग
error: Content is protected !!