May 24, 2024

ऑफिस की क्रिसमस पार्टी में किस किया तो खैर नहीं, जानिए क्या कहते हैं कर्मचारी

नई दिल्ली. पूरी दुनिया में क्रिसमस के त्योहार का धूमधाम से इंतजार हो रहा है. बीते साल 2020 में सादगी से क्रिसमस सेलिब्रेट करने वाले इस साल 2021 के जश्न में कोई कमी नहीं करना चाहते. इसके लिए काफी समय से तैयारियां चल रही हैं. इसी बीच ब्रिटेन (UK) में ऑफिस की क्रिसमस पार्टी (Office Christmas Parties) को लेकर हुआ एक सर्वेक्षण सुर्खियों में है.

क्रिसमस पार्टी में किस करने पर बैन!

आपको बता दें कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है इसलिए ‘दो गज दूरी और मास्क है जरूरी’ जैसे ग्लोबल नारे को ध्यान में रखते हुए इस बार ब्रिटेन के कुछ दफ्तरों में होने वाली क्रिसमस पार्टी में स्टाफ को एक दूसरे को किस न करने को कहा गया है. वहीं कई जगह एहतियात के साथ पार्टी मनाने की अपील की गई है.

डांस भी संभल कर!

वहीं ऐसे मानकों को ध्यान में रखते हुए एक सर्वे से पता चलता है कि लोगों का कहना है कि क्रिसमस की खुशियों के जश्न में स्मूच पर प्रतिबंध लगाया जाएगा. वहीं पार्टी के दौरान डांस करने को लेकर भी नया आदेश आ सकता है.

कर्मचारियों की राय

हालांकि इस सर्वे से ऐसा लगता नहीं है कि लोग ऐसे किसी फरमान को मानने के लिए तैयार हैं. दरअसल हर तीन में से दो कर्मचारियों का कहना है कि वो ऐसा मौका बिलकुल नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि वो कोरोना की पहुंच से दूर हैं इसलिए ऑफिस में पूरी गर्मजोशी के साथ एक दूसरे को जकड़कर अपनी खुशियां मनाएंगे.

वहीं हर 6 में से 1 एम्प्लाई ने कहा कि पिछले साल महामारी से पार्टियों का सत्यानाश होने के बाद इस बार वो अधिक सावधानी रखते हुए सेलिब्रेट करेंगे. दरअसल इस साल देश के हजारों ऑफिसों में क्रिसमस का जश्न मनाया जाएगा. लेकिन आधे से ज्यादा लोगों के मन में डर नहीं है तो आधे लोगों के चेहरों में महामारी का डर भी झलक रहा है.

जाकरूकता का असर

वहीं तीन-चौथाई कर्मचारियों का कहना है कि वे इस साल की पार्टी के लिए तैयार हैं, लेकिन दो-तिहाई पहले अपना कोविड टेस्ट कराएंगे. उनका ये भी कहना है कि पार्टी में आने वाले सभी लोगों का टेस्ट होना चाहिए. वहीं कुछ लोगों ने ये भी कहा कि जिन लोगों को वैक्सीन की दोनों या एक भी डोज नहीं लगी है उन्हें पार्टी में नहीं आने देना चाहिए.

वहीं इस जश्न में शामिल होने के लिए जो लोग जा रहे हैं, उनमें से सिर्फ एक तिहाई का कहना है कि वे किसी सहकर्मी के बेहद करीब आने या किसी तरह के कंपटीशन की कोशिश करने से बचेंगे. लेकिन कर्मचारियों को ऐसा लग रहा है कि उनके कुछ साथी कोरोना से बिना डरे एक दूसरे को पहले की तरह पूरी गर्मजोशी के साथ शुभकामनाएं देंगे यानी कई लोग ऐसे हैं जो किस बैन जैसे किसी आदेश को नहीं मानेंगे.

Prenetics का सर्वे

ये नतीजे कोविड परीक्षण कंपनी प्रीनेटिक्स के सर्वे में सामने आए हैं. Prenetics के प्रवक्ता एवी लासारो ने कहा, ‘लोग अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए त्योहार मनाने को पूरी तरह से तैयार हैं. वहीं कई कंपनियों की तरफ से आई खबरों के मुताबिक ऑफिस की पार्टी में किसी तरह का बैन लगाने की कोई योजना नहीं है. लेकिन इसी प्रवक्ता के मुताबिक ऑफिस की पार्टियां ऐसी जगह होनी चाहिए जहां वेंटिलेशन के पर्याप्त इंतजाम हों.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को मिलेगा मुआवजा? सरकार ने कही ये बात
Next post बच्ची को गुलाम बनाने के लिए खरीदा, फिर जंजीरों से बांधकर धूप में मरने के लिए छोड़ दिया
error: Content is protected !!