May 1, 2024

IND vs ENG : Motera में R Ashwin का इंतजार कर रहा है ये बड़ा रिकॉर्ड


नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 24 फरवरी से अहमदाबाद (Ahmedabad) में खेला जाएगा. इस सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 227 रनों से मात दी. जबकि दूसरे टेस्ट में भारत ने शानदार वापसी करते हुए 317 रन से जीत हासिल की. दूसरे टेस्ट में भारत के स्टार ऑलरांउडर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के आगे इंग्लैंड ने घुटने टेक दिए. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में अश्विन (Ravichandran Ashwin) के पास भारत के लिए सबसे तेज 400 टेस्ट विकेट लेने का मौका होगा.

76 मैचों में हैं 394 विकेट
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने भारत के लिए अब तक 76 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 394 विकेट झटके हैं. अगर वो मोटेरा (Motera) में होने वाले तीसरे मैच में 6 विकेट और लेते हैं तो वे सबसे तेज 400 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. फिलहाल ये रिकॉर्ड दिग्गज अनिल कुंबले (Anil Kumble) के नाम है. कुंबले ने 85 टेस्ट मैचों में ये मुकाम हासिल किया था.

हेडली-स्टेन को छोड़ सकते हैं पीछे

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 400 विकेट लेने के मामले में न्यूजीलैंड के दिग्गज रिचर्ड हेडली (Richard Hadlee) और दक्षिण अफ्रीकी स्टार डेल स्टेन (Dale Steyn) को पीछे छोड़ सकते हैं. हेडली और स्टेन ने 80-80 टेस्ट मैचों में 400 विकेट हासिल किए थे. अश्विन (Ravichandran Ashwin) के पास इन दोनों महान गेंदबाजों को पीछे छोड़ने के लिए अभी 3 टेस्ट मैचों का मौका है.

मुरलीधरन के नाम पर है रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 400 विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) के नाम पर है. मुरली ने 72 टेस्ट में इस मुकाम को छुआ था. मोटेरा (Motera) टेस्ट में अगर अश्विन 6 विकेट लेते हैं तो वो सबसे तेज 400 विकेट पूरे करने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Ind vs Eng : शतक के भूखे हैं Virat Kohli, डे-नाइट टेस्ट में गरजा बल्ला तो बना देंगे ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
Next post Coronavirus : देश में फिर बढ़ने लगने संक्रमितों के आंकड़े, एक्टिव केस की संख्या डेढ़ लाख के पार
error: Content is protected !!