April 26, 2024

आरपीएफ बिलासपुर तथा पुलिस थाना तोरवा की संयुक्त कार्रवाई

बिलासपुर . रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर पोस्ट प्रभारी भास्कर सोनी ,टास्क टीम न. -01बिलासपुर के प्र.आ. रमेश कुमार, प्र.आ.सत्यम सरकार,आ. बैद्यनाथ तथा  पुलिस थाना तोरवा के उनि-पटेल साथ स्टाफ द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर खास सूचना पर की एक ब्यक्ति रेलवे स्टेशन के सामने
विमल गुटखा के थैले मे भारी मात्रा मे देसी शराब भर कर बिक्री हेतू ग्राहक की तलाश कर रहा है जिसे तत्काल घेराबंदी कर उक्त ब्यक्ति को पकड़ा गया पूछ- ताछ करने पर नाम व पता -अजय धुर्वे पिता -स्व.अमर सिंह धुर्वे उम्र -24 साल निवासी -खरगहना थाना -बजाक जिला -डिंडौरी (म. प्र.)का होना बताया जिसके कब्जे मे रखे विमल गुटखा लिखा हैंड बैग को खोल कर देखने पर 34 बोतल देसी शराब (180 एम एल प्लेन ) पाया गया जिस सम्बन्ध मे वैध अधिकार पत्र मांग करने पर उक्त के द्वारा किसी भी प्रकार का वैध अधिकार पत्र प्रस्तुत नहीं किया जा सका बरामद देसी शराब की कुल कीमत-2720 ₹ की बरामदगी कर लोकल पुलिस थाना तोरवा बिलासपुर को माल मुजरिम को सही हालत में सुपुर्द किया गया।जिसके विरुद्ध थाना तोरवा बिलासपुर के द्वारा आबकारी एक्ट की धारा -34(2) के तहत अ.क्र.-261/23 दिनांक -19.05.23 दर्ज कर मामले को विवेचना मे लिया गया जिसे आज दिनांक को  न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post गुम, अपहृत बालक / बालिकाओ की बरामदगी हेतु चलाया गया विशेष अभियान
Next post 26वीं नेशनल फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
error: Content is protected !!