May 9, 2024

मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने नेहरू चौक में मचाया हंगामा

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने आज नेहरू चौक में जमकर उत्पात मचाया। आने जाने वाले लोगों को वह परेशान करने के साथ- साथ  लाइटर लेकर पेट्रोल पंप को आग लगाने की कोशिश करने लगा। उक्त युवक को पुलिस ने जन सहयोग से धर दबोच लिया और मानसिक अस्पताल में दाखिल कराया है। मालूम हो कि जिले में मानसिक रोगियों के उत्थान और उपचार के लिए अस्पताल का निर्माण तो कराया गया है लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण अधिकांश रोगी सड़कों में उत्पात मचाते नजर आते हैं।


घटना शनिवार दोपहर की है। अचानक एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक नेहरू चौक पहुंचा और उत्पात मचाने लगा। वह अश्लील हरकत करना भी शुरू कर दिया। आने जाने वाले लोग उसे देखते रहे लेकिन डर के मारे कोई उसके पास नहीं गया तो उक्त युवक का हौसला और भी बढ़ गया और वह लाइटर लेकर पेट्रोल पंप को आग लगाकर उड़ा देने की धमकी देने लगा। करीब आधा घंटा तक युवक लोगों को परेशान करते रहा। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस ने उक्त युवक को जन सहयोग से बड़ी मशक्कतकर पकड़ लिया। इस दौरान आस-पास खड़े लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में उसकी जमकर पिटाई भी कर दी। बहरहाल उक्त मानसिक युवक की पहचान नहीं की जा सकी है। पुलिस ने उसकी दशा को देखते हुए सेंदरी स्थित मानसिक अस्पताल में दाखिल करा दिया है।

रेलवे स्टैण्ड, बस स्टैण्ड और प्रमुख चौक चौराहों में रोजाना दर्जनों मानसिक रोगियों को उत्पात मचाते देखा जा सकता है। इस तरह के रोगियों के उपचार के लिये सेंदरी में अस्पताल की भी व्यवस्था है लेकिन रोगियों को कोई वहां ले जाये तो कैसे ले जाये। आज की घटना में युवक सरेराह ज्यादा उत्पात मचाने लगा जिसके चलते पुलिस को मौके पर आना पड़ा। जनहित में मानसिक रोगियों की धर पकड़ के लिये टोल फ्री नंबर जिला प्रशासन को जारी करना चाहिए। ताकि ऐसे रोगियों को सहीं उपचार मिल सके। नग्न अवस्था में घूम रहे रोगियों की रोकथाम के लिये सख्त पहल की जरूरत है। स्मार्ट सिटी बिलासपुर को संवारने के साथ-साथ जनहित में सड़कों में घूम रहे आवारा मवेशियों और मानसिक रोगियों को ठिकाने लगाने की जिम्मेदारी नगर निगम की है। कभी-कभी ऐसे रोगी सरकारी दफ्तरों में घूस जाते हैं। इसी तरह भिक्षा मांगने वाले लोग भी सरकारी अधिकारियों के चेंबर तक दस्तक दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post VIDEO – अध्यक्ष पद चुनाव के लिए कांग्रेस कर रही है ड्रामा : धरमलाल कौशिक
Next post सद्भाव पत्रकार संघ छग ने बैठक आयोजित कर सदस्यता अभियान चलाने का लिया निर्णय
error: Content is protected !!