May 4, 2024

एलोवेरा में ऐसे मिलाएं 1 मामूली चीज, फिर देखें कमाल, बदल जाएगी सूरत

एलोवेरा को कई ब्यूटी प्रॉडक्ट्स में मिलाया जाता है, क्योंकि यह स्किन को अंदर से पोषण देने में मदद करता है. पुराने समय से एलोवेरा को स्किन प्रॉब्लम्स दूर करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि एलोवेरा के साथ एक मामूली-सी चीज मिलाकर लगाने से चेहरे की रंगत बदल जाती है. जिससे आपकी सूरत बदली-बदली नजर आती है. यह मामूली चीज विटामिन-ई कैप्सूल है, जो बाजार में आसानी से मिल जाता है. वहीं, 1 विटामिन-ई कैप्सूल की कीमत भी 2 रुपये के आसपास होती है.

एलोवेरा के साथ कैसे मिलाएं विटामिन-ई कैप्सूल
वैसे तो बाजार में एलोवेरा जेल आसानी से मिल जाता है, लेकिन ताजा और शुद्ध एलोवेरा जेल की बात ही अलग है. इसलिए, आप एलोवेरा के ताजे पत्तों से जेल निकालें.

सामग्री

  • विटामिन ई कैप्सूल
  • एलोवेरा जेल का पत्ता

विधि

  1. सबसे पहले ताजा एलोवेरा पत्ता लेकर उसके दोनों छोर हल्के-हल्के काट लें.
  2. इसके बाद पत्ते की ऊपर की परत चाकू से हटाएं.
  3. अब किसी चम्मच की मदद से पत्ते के बीच में मौजूद गुदा यानी जेल को निकाल लें.
  4. फिर एक कटोरी में इस एलोवेरा जेल को रखें और 1 विटामिन-ई कैप्सूल काटकर अच्छी तरह मिला लें.
  5. अब इस पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर लगाएं और 20 मिनट बाद साफ पानी से धो लें.

चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाने के फायदे
एलोवेरा जेल लगाने से आपको निम्नलिखित फायदे मिलते हैं. जैसे-

    1. इंफ्लामेशन के कारण फेस पर मौजूद पिंपल्स दूर होते हैं.
    2. जिन लोगों को सर्दी में ड्राई स्किन की समस्या होती है, वह भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. यह स्किन को नमी देने में मदद करता है.
    3. अगर आपकी स्किन पर कट लग गया है, तो उसपर एलोवेरा जेल लगाया जा सकता है.
    4. स्किन इंफेक्शन के ऊपर भी सिर्फ एलोवेरा जेल को लगाकर राहत पाई जा सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post विश्व में हिंदी भारतीय जीवन मूल्यों को प्रसारित करती है : प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल
Next post डायबिटीज के मरीजों को बेहद फायदेमंद है ये आसन, जानें करने की आसान विधि
error: Content is protected !!