May 18, 2024

रूस और US के बीच अंतरिक्ष में चल रही ‘टेंशन’ के बीच NASA ने किया ये ऐलान

वॉशिंगटन. रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Russia Ukraine War) का आज 20वां दिन है. रूसी सेना यूक्रेन में तबाही मचा रही है. जमीन से लेकर आसमान तक हमले जारी हैं. ना पुतिन रूकने को तैयार हैं और न ही जेलेंस्की झुकने को. इस जंग में दोनों देशों को जान-माल का जबरदस्त नुकसान हो रहा है. इस बीच अंतरिक्ष से एक राहत भरी खबर आई है.

ISS के संचालन पर असर नहीं

एएफपी के मुताबिक नासा (NASA) ने कहा है कि दोनों देशों की लड़ाई से हुए ग्लोबल तनाव का असर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के संचालन यानी उसके किसी भी ऑपरेशन पर नहीं पड़ा है. वहीं नासा ने ये भी साफ किया है कि इस महीने के आखिर में रूसी कैप्सूल पर सवार अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री (American Astronaut) की पहले से तय वापसी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है.

स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में

रूसी सैनिकों के हमलों से यूक्रेन बर्बाद हो रहा है. यूक्रेन पर कब्जे के लिए पुतिन आर्मी लगतार शहरों को निशाना बना रही है. खारकीव, कीव से लेकर मारियुपोल जैसे कई शहरों पर रूसी सैनिक एक साथ ड्रोन से ताबड़तोड़ बम बरसा रहे हैं. शहर की इमारतों के चारों तरफ हवाई हमले हो रहे हैं. आसमान में चारों तरफ काला धुआं ही धुआं नजर आ रहा है. इसके बावजूद धरती की जंग अभी सेटेलाइट के जरिए अंतरिक्ष से देखी तो जा रही है लेकिन वहां पर दुनिया की दो महाशक्तियों रूस (Russia) और अमेरिका (US) के बीच फिलहाल किसी तनाव का न होना एक बड़ी राहत से कम नहीं है.

क्यों छाए थे असमंजस के बादल?

दरअसल, नासा (NASA) के मार्क वंदे हेई अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में है. दो रूसी अंतरिक्ष यात्री भी उनके साथ हैं. इन सभी को 30 मार्च को रूसी स्पेसक्राफ्ट सोयुज के जरिए वापिस आना है. ब्रिटिश मीडिया के हवाले से आई खबरों के मुताबिक रूसी स्पेस एजेंसी रॉसकॉसमॉस के मुखिया दिमित्री रोगोजिन ने धमकी दी थी कि वो अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री को स्पेस में ही छोड़ देंगे या फिर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन को ही क्रैश करवाकर पृथ्वी पर गिरवा देंगे. वो ऐसा अमेरिका से बदला लेने के लिए कर सकते हैं. क्योंकि रूसी हमले के खिलाफ अमेरिका (US) यूक्रेन का साथ दे रहा है.

बता दें कि मार्क 355 दिनों की परिक्रमा के बाद लौटेंगे. इससे पहले किसी भी पश्चिमी अंतरिक्ष यात्री ने स्पेस में इतना समय नहीं बिताया था. लेकिन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सहयोगी रोगोजिन ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी कर हड़कंप मचा दिया. उन्होंने धमकी दी थी कि मार्क वंदे हेई को वो अंतरिक्ष में छोड़ देंगे और ISS (अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन) से रूसी हिस्से को निकाल लेंगे. जिससे वो नीचे पृथ्वी पर गिर जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पाक में कैसे गिरी भारत की मिसाइल, राजनाथ सिंह ने दिया जवाब
Next post होली सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन में अभी तक 618 बर्थ उपलब्ध है,इस गाड़ी में 6 कोच अनारक्षित में जनरल टिकट लेकर यात्रा करे
error: Content is protected !!