April 30, 2024

सोशल मीडिया पर वायरल हुई Kirron Kher के निधन की खबर, Anupam Kher ने ट्वीट कर दी सफाई


नई दिल्ली. दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री और राजनेता किरण खेर (Kirron Kher) के निधन की झूठी खबर वायरल होने के बाद अनुपम खेर (Anupam Kher) ने इस पर सफाई दी है. अनुपम (Anupam Kher) ने ट्वीट कर लिखा, ‘किरण खेर की सेहत को लेकर कुछ अफवाहें चल रही हैं. ये सब झूठ है. वह पूरी तरह ठीक हैं. बल्कि उन्होंने आज दोपहर कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज ली है.’

झूठी खबरें नहीं फैलाने की अपील
बता दें कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर लोग किरण खेर (Kirron kher) के निधन की झूठी खबर शेयर करके उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. अनुपम ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मैं लोगों से निवेदन करता हूं कि ऐसी नेगेटिव खबरें ना फैलाएं. शुक्रिया. सुरक्षित रहें.’ मालूम हो कि किरण खेर (Kirron kher) को ब्लड कैंसर (Blood Cancer) है और उनका इलाज चल रहा है.

ट्रीटमेंट के दौरान ट्रेस हुआ कैंसर
अप्रैल मे अनुपम खेर ने ट्वीट कर बताया था कि उनकी पत्नी किरण खेर (Kirron Kher) मल्‍टीपल मायलोमा (एक तरह का ब्‍लड कैंसर) से पीड़‍ित हैं. नवंबर मे किरण के हाथ में फ्रैक्चर आया था, ट्रीटमेंट के दौरान ही पता चला था कि उन्हें मल्टीपल माइलोमा नाम की बीमारी है. अनुपम खेर ने तब कहा, ‘आप सभी की दुआओं, प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद. आपने जो दुआएं किरण जी के लिए भेजी है कि उससे उनकी तबियत जल्द से जल्द ठीक हो जाए.’

लोगों के लिए अनुपम ने की दुआ
अनुपम ने लिखा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि किरण इस दौर से जूझकर बाहर निकलेंगी और कामयाब होंगी अपनी बीमारी को हराने में. आप लोगों ने बहुत इमोशनल सपोर्ट दिया, उसके लिए शुक्रगुजार हूं. मेरी, किरण और सिकंदर की तरफ से एक बार फिर धन्यवाद. और ऐसे पर‍िवार जिनके सदस्य इस बीमारी से जूझ रहे हैं मैं उनके लिए भी प्रार्थना करता हूं कि वे जल्दी ठीक हो जाएं. नमस्कार, धन्यवाद.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Corona से मुकाबले के लिए India के साथ खड़ा है US, Kamala Harris ने दिलाया हर संभव मदद का भरोसा
Next post Sushant Singh Rajput Case: गोवा में धरा गया ड्रग पैडलर, NCB ने जाल बिछाकर पकड़ा
error: Content is protected !!