May 19, 2024

मनोनीत Pushkar Singh Dhami आज शाम लेंगे CM पद की शपथ, बनेंगे Uttarakhand के सबसे युवा मुख्यमंत्री


देहरादून. उत्तराखंड (Uttarakhand) के मनोनीत पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) आज राज्य के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. देहरादून (Dehradun) में शनिवार को हुई बीजेपी (BJP) की विधायक दल की बैठक में ये फैसला लिया गया था. शपथ लेने के बाद वे राज्य के सबसे युवा सीएम बन जाएंगे. शपथ ग्रहण समारोह शाम 5 बजे राजभवन में होगा. जहां बीजेपी के प्रदेश प्रभारी और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.

मंत्रिमंडल को लेकर होमवर्क जारी

पुष्कर धामी के सीएम मनोनीत होने के खबर सामने आने के बाद से ही उनकी कैबिनेट में कौन-कौन होगा इसके कयास लग रहे थे. इस सिलसिले में मिली जानकारी के मुताबिक मंत्रिमंडल को लेकर होमवर्क जारी है लेकिन फिलहाल उत्तराखंड कैबिनेट में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. वहीं सूत्रों के मुताबिक आज दोपहर तक मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों की शपथ को लेकर स्थिति साफ हो सकती है.

संक्षिप्त राजनीतिक परिचय

बताते चलें कि पुष्कर सिंह धामी, उधमसिंह नगर (Udham Singh Nagar) जिले की खटीमा सीट से दो बार के बीजेपी विधायक हैं. देहरादून में शनिवार को हुई पार्टी विधान मंडल दल की बैठक में उन्हें सर्वसम्मति से प्रदेश का नया मुख्या चुना गया. पुष्कर सिंह छात्र जीवन से ही समाजसेवा से जुड़े और राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होते थे. मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट तहसील के कनालीछीना के रहने वाले धामी का पूरा जीवन उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में ही बीता है. उन्होंने यहीं अपनी शिक्षा ग्रहण की और छात्र राजनीति में प्रवेश किया.

बीते शनिवार सामने आए अपडेट के मुताबिक पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत और बीजेपी अध्यक्ष कौशिक ने धामी के नाम का प्रस्ताव किया. जिसका अनुमोदन पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, वरिष्ठ बीजेपी नेता सतपाल महाराज, रेखा आर्य, हरबंस कपूर, बंशीधर और ऋतु खंडूड़ी ने किया.

उत्तराखंड के 11वें सीएम होंगे धामी

विधायक दल की बैठक में नाम का ऐलान होने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के सामने दावा पेश किया. पहले वे शनिवार को शपथ लेने वाले थे. लेकिन बाद में कार्यक्रम में बदलाव किया गया. खटीमा से युवा बीजेपी (BJP) विधायक पुष्कर सिंह धामी प्रदेश के 11वें मुख्यमंत्री होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Coronavirus Data India : पिछले 24 घंटे में 43,071 नए कोरोना केस, 955 की मौत
Next post Coronavirus Third wave होगी कितनी खतरनाक? Expert ने जताया ये अनुमान
error: Content is protected !!