March 28, 2024

बिलासपुर में लायंस क्लब सार्थक समृद्धि में लायंस क्लब के प्रांतपाल की आधिकारिक यात्रा

बिलासपुर. लायंस क्लब बिलासपुर सार्थक समृद्धि में लायंस क्लब के प्रांतपाल के आधिकारिक यात्रा का भव्य आयोजन होटल श्रीवरी में किया गया. इस कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन दिलीप भंडारी रीजन चेयरपर्सन लायन कुसुम गोयल और जोन चेयर पर्सन लायन डा हर्षा शर्मा की अधिकारिक यात्रा संपन्न् हुई। अध्यक्षीय प्रतिवेदन लायन मोना लांबा द्वारा आगामी कार्यकारिणी का विवरण दिया गया। सचिव प्रतिवेदन में लायन वंदना सिंघानिया द्वारा अब तक की सभी सेवा गतिविधियों की जानकारी दी गई।
कोषाअध्यक्ष लायन स्वीटी सग्गर द्वारा क्लब के ड्यूज एवं क्लब के खर्चों का ब्यौरा दिया गया। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर भंडारिजी ने क्लब की सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। परिस्थियां कोई भी हो महिलाएं कभी पीछे नहीं हटती। समाज को आगे बढ़ाने में महिलाओं का आदिकाल से विशेष योगदान रहा है।
इस कार्यक्रम का संचालन क्लब के उपाध्यक्ष लायन इंदिरा त्रिपाठी के द्वारा बहुत ही कुशलता पूर्वक किया गया लायन जयति चैटर्जी मित्र द्वारा ध्वज वंदना का पाठ किया गया एवं विश्व शांति के लिए मौन रखा गया उसके बाद उनके द्वारा एक सुंदर भजन प्रस्तुत किया गयाअतिथियों के स्वागत हेतु कुमारी पावनी के द्वारा एक सुंदर स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया एवं माही त्रिपाठी के द्वारा गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई क्लब के सदस्यों के बच्चों ने भी इसमें बढ़ चडकर हिस्सा लिया जिसमें मान्या सिंघानिया मास्टर आदित्य राव मास्टर श्रीजीत मित्रा के द्वारा नृत्य एवं भजन प्रस्तुत किया गया श्रद्धा राव एवं उनके बेटे आदित्य ने इत्ती सी खुशी पर नृत्य प्रस्तुत किया जिसने सभी का मन मोह लिया क्लब के सदस्यों के द्वारा लायंस क्लब इंटरनेशनल की भूमिका एवं सभी लायंस क्लब के महत्व पर एक छोटा सा नाटक भी प्रस्तुत किया जिसकी सभी अतिथियों ने सराहना की लायन इंदिरा त्रिपाठी को लायन ऑफ द इयर के सम्मान से नवाजा गया लायन रिंकी तायल लायन अंजू अग्रवाल लायन डा उज्ज्वला कराड़े लायन वंदना डिसूजा लायन रंजना चतुर्वेदी लायन श्रद्धा राव लायन दीपमाला मिश्रा को उनके विशिष्ट योगदान के लिए सर्टिफिकेट एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया लायन स्मृति मुरारका लायन जयति चैटर्जी मित्र लायन गीतू मनचंदा लायन शिल्पा नारंग लायन रश्मि भोजवानी लायन अपेक्षा गोस्वामी को मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया

रीजन चेयरपर्सन लायन कुसुम गोयल ने सभी सदस्य एवं क्लब की सराहना की , जोन चेयरपर्सन लायन डा हर्षा शर्मा ने क्लब के सभी सदस्यो एवं क्लब के गतिविधियों की भूरि भूरि प्रसंशा की श्रीमती संध्या भंडारी PRO लायन कमल छाबड़ा, लायन फरहीन चिस्ती लायन निशेष वर्मा लायन मनोज शर्मा अनुराधा भंडारी प्रियंका शुक्ला जी श्री सुनील लांबा श्री विजय राव विशेष तौर पर उपस्थित थे।

PRO लायन कमल छाबड़ा ने कहा कि सार्थक क्लब की गतिविधियां सराहनीय होने के साथ-साथ समाज में भी प्रेरणा स्रोत है। ऐसे कार्यक्रम से सभी का मनोबल बढ़ता है। लायन फरहीन चिस्ती ने क्लब के सशक्त और आगे बढ़ाने में महती भूमिका की सराहना की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post प्रदेश में एक्सोटिक मागूर एवं बिग हेड मछलियों के मत्स्य बीज उत्पादन, संवर्धन एवं पालन पर प्रतिबंध
Next post युवा जब ठान लेता है तो चल पड़ती है परिवर्तन की लहर : बांधी
error: Content is protected !!