April 27, 2024

जन औषधि केन्द्रों से लोगों को जोड़ने निकाली गई पदयात्रा

बिलासपुर. प्रदेश भर में चलाये जा रहे जन औषधि सप्ताह के अंतर्गत आज बिलासपुर में जन औषधि प्रतिज्ञा यात्रा निकाली गई। यह पदयात्रा जिला चिकित्सालय से सिम्स हास्पिटल तक निकाली गई। इस पदयात्रा को सिविल सर्जन डॉ. अनिल गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के जिला समन्वयक श्री सौरभ सक्सेना ने बताया कि इस पदयात्रा के माध्यम से लोगों को जन औषधि केन्द्रों से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है और जन औषधि की गुणवत्ता और कम दर से लोगों को अवगत कराया जा रहा है, जिससे जन औषधि केन्द्र के माध्यम से कम दर में उपलब्ध कराई जा रही जेनरिक दवाईयों का अधिक से अधिक लोग उपयोग कर सकें और शासन की योजना का लाभ उठा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post प्रयास आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन 29 मार्च तक  
Next post पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं हाथ से हाथ जोड़ो अभियान छत्तीसगढ़ के पर्यवेक्षक अरुण यादव का दौरा कार्यक्रम
error: Content is protected !!