May 25, 2024

’24 सितंबर से 11 चरणों में होंगे पंचायत चुनाव, मंत्रिमंडल की बैठक में मिली मंजूरी


पटना. बिहार में 11 चरणों में ग्राम पंचायत चुनाव होंगे, जिसके लिए नोटिफिकेशन 24 अगस्त को जारी कर दिया जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में स्टेट इलेक्शन कमीशन के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई है.

तय हुई चुनाव की तारीख

बिहार सरकार ने ग्राम पंचायत और ग्राम कचहरी के चुनाव की तारीख घोषित कर दी है. मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि, ’24 सितंबर को पहले चरण का मतदान होगा. इसी प्रकार 29 सितंबर को दूसरे चरण का, जबकि 8 अक्टूबर को तीसरे और 20 अक्टूबर को चौथे चरण का मतदान होगा. इसके अलावा 24 अक्टूबर को 5वें, तीन नवंबर को छठे, 15 नवंबर को 7वें तथा 24 नवंबर को 8वें चरण का मतदान होगा. इसी तरह 29 नवंबर को 9वें चरण, आठ दिसंबर को 10वें और 12 दिसंबर को 11वें तथ अंतिम चरण के मतदान कराए जाएंगे. मुख्य सचिव ने बताया कि बाढ़ क्षेत्रों में अंतिम चरणों में मतदान होंगे.

इन पदों के लिए होने हैं चुनाव

गौरतलब है कि छह पदों के लिए ग्राम पंचायत और ग्राम कचहरी के चुनाव होने हैं. इनमें मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, वार्ड सदस्य, सरपंच और पंच के पद शामिल हैं. मंत्रिमंडल की मंगलवार की हुई बैठक में कुल 17 प्रस्तावों की स्वीकृति दी गई. उल्लेखनीय है कि बिहार में वर्ष 2016 में गठित त्रि-स्तरीय पंचायती राज संस्थाएं और ग्राम कचहरियां जून महीने में भंग कर दी गई हैं. जून के पहले कोरोना वायरस महामारी (Corona Pandemic) के कारण चुनाव कराना संभाव नहीं था. जून के बाद पंचायत चुनाव तक पंचायत परामर्शी समिति काम कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post इंद्राणी मुखर्जी की बेटी ने लिखी किताब, नाम रखा- ‘डेविल्स डॉटर’
Next post इस नेता ने खुद को घोषित किया Afghanistan का वैध राष्ट्रपति, तालिबान पर कही ये बड़ी बात
error: Content is protected !!