May 9, 2024

इस दिशा में लगाएं हल्दी का पौधा, कभी भी नहीं होगी पैसों की कमी

आपके घर की रसोई में हल्दी का इस्तेमाल जरूर होता है. हल्दी न सिर्फ सब्जी का रंग बदलती है साथ ही इसको खाने से कई बीमारियों से भी बचाव होता है. लेकिन क्या आपको पता है कि घर में हल्दी का पौधा लगाना शुभ माना जाता है. हल्दी पूजन सामग्री की एक जरूरी चीज है. किसी भी काम को शुरुआत करने से पहले हल्दी का इस्तेमाल किया जाता है. आइए बताते हैं हल्दी के पौधे को लगाने की सही दिशा और तरीका.

घर में हल्दी का पौधा लगाना माना जाता है शुभ 

इस दिशा में लगाएं हल्दी का पौधा

वास्तु शास्त्र के अनुसार, हल्दी के पौधे को हमेशा दक्षिण और पूर्व के मध्य (आग्नेय कोण) में लगाना चाहिए. अगर इस दिशा में हल्दी को लगाया जाता है तो इससे पॉजिटिव एनर्जी का प्रवाह होता है. साथ ही सभी वास्तु दोषों से भी छुटकारा मिल जाता है. अगर आप भी चाहते हैं कि घर में सुख शांति बनी रहे तो हल्दी के पौधे को पश्चिम-उत्तर दिशा में लगाएं. इसके अलावा हल्दी का पौधा पूर्व या फिर उत्तर दिशा में भी लगाना शुभ माना जाता है. इस दिशा में पौधा लगाने से सुख-समृद्धि और धन लाभ मिलता है.

तिजोरी में रखें हल्दी की गांठ

ऐसी मान्यता है कि हल्दी की माला से किसी भी मंत्र का जाप करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार हल्दी का पौधा लगाने से बृहस्पति ग्रह बलवान होता है, जिससे आपसी रिश्तों में मतभेद नहीं होता है और घर के भीतर सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. इसके अलावा घर की तिजोरी या किसी अन्य अलमारी में हल्दी की एक गांठ रखने से माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. ऐसा करने से घर में कभी भी पैसों की कमी नहीं होती.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मानसून में सेहत का ख्याल रखने के लिए करें ये काम
Next post भगवान जगन्नाथ की यात्राओं में गुंडिचा यात्रा सबसे मुख्य है, जानें कैसे की जाती है तैयारी
error: Content is protected !!