April 27, 2024

उड़ान 4.1 योजना में बिलासपुर की उपेक्षा के खिलाफ धरना

File Photo

बिलासपुर.  हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने केन्द्र सरकार द्वारा उड़ान 4.1 योजना में बिलासपुर के हिस्से केवल बिलासपुर अम्बिकापुर रूट दिये जाने के विरोध में आंदोलन प्रारंम्भ करने का निर्णय लिया है। गौरतलब है कि देश भर में लगभग 200 मार्गो पर हवाई सुविधा के लिये टेंडर आमंत्रित करने वाली केन्द्र सरकार स्वयं उस शहर को भूल गई जंहा 1 मार्च को स्वयं नागरिक उड्डयन मंत्री ने नये एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था।

इसके साथ ही साथ गत 7 फरवरी को हवाई सुविधा संघर्ष के प्रतिनिधि मण्डल को रायपुर में हरदीप सिंह पुरी ने यह आश्वासन दिया था कि बिलासपुर से दिल्ली के अलावा कोलकाता, हैदराबाद और मुंबई इन सभी जगह उड़ाने प्रारंम्भ करने के लिये पहल की जायेगी और बिलासपुर एयरपोर्ट को देश के चारों दिशाओं से कनेक्ट किया जायेगा। साथ ही साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक भी अपने पत्रों में बिलासपुर एयरपोर्ट से देश के सभी महानगरों तक सीधी हवाई सुविधा देने की मांग कर चुके है। इसके बावजूद उड़ान 4.1 योजना में बिलासपुर की उपेक्षा दुःखद है। हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने सभी जनसंगठनो और सामाजिक कार्यकर्ताओं से अपील की है कि शनिवार 20 मार्च सुबह 10 बजे राघवेन्द्र राव सभा भवन धरना स्थल पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post परिवहन विभाग के आरक्षक एवं महिला बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक के खिलाफ निलंबन एवं निष्कासन की महिला आयोग ने की अनुशंसा
Next post करोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सार्वजनिक रूप से होली पर्व नहीं मनाएं, होलिका दहन में गौकाष्ठ का उपयोग करें
error: Content is protected !!