May 31, 2024

श्रीकांत वर्मा मार्ग में बनेगी आरसीसी नाली, दो फीट तक चौड़ी हो जाएगी सड़क

बिलासपुर. श्रीकांत वर्मा मार्ग में कट बोल्ट नाली की जगह 34 लाख रुपए की लागत से आरसीसी नाली बनाई जाएगी। इसके बनते ही सड़क करीब 2 फीट तक चौड़ी हो जाएगी। महापौर रामशरण यादव व सभापति श्ोख नजीरुद्दीन ने शनिवार को नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस दौरान मेयर ने नगर निगम के अफसरों को निर्माण कार्य तय समय में गुणवत्ता के साथ पूरा कराने के निर्देश दिए हैं, ताकि नागरिकों को जल्द ही 2 फीट चौड़ी सड़क मिल जाए। श्रीकांत वर्मा में सोनी शो रूम से लिंक रोड तक पहले से कट बोल्ट नाली बनी हुई है। इसकी दीवार दोनों ओर मिलाकर करीब 3 चौड़ी होती है। नाली खुली होने के कारण उस पर से आवागमन नहीं किया जा सकता है। चूंकि श्रीकांत वर्मा मार्ग में ट्रैफिक पहले से ज्यादा बढ़ गई है। इसलिए सड़क का चौड़ीकरण करने की जरूरत महसूस हो रही थी। इसे ध्यान में रखते हुए मेयर श्री यादव के निर्देश पर नगर निगम ने वहां पर कट बोल्ट की जगह आरसीसी नाली बनाने का इस्टीमेट तैयार किया। आरसीसी नाली की दीवार कम मोटी होती है। इसके अलावा उसके ऊपर स्लैब ढाला जाएगा, ताकि सड़क पहले से थोड़ी चौड़ी हो जाए। भूमिपूजन के मौके पर एमआईसी सदस्य अजय यादव, पूर्व पार्षद लाला यादव, अर्जुन सिंह के अलावा नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जांजगीर पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से अटल श्रीवास्तव एवं प्रमोद नायक मिले
Next post जूनियर ब्वॉयज और एनईआई के बीच फाइनल मुकाबला आज
error: Content is protected !!