May 9, 2024

एक क्लिक में पढ़े बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…

File Photo

ग्रामोद्योग मेले का लोग बड़ी संख्या में उठा रहे हैं आनंद : छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा मुंगेली नाका ग्राउंड बिलासपुर में चल रहे 15 दिवसीय राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का लोग बड़ी संख्या में आनंद उठा रहे हैं। प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ छत्तीसगढ़ी एवं अन्य प्रदेशों के व्यजनों का लुत्फ उठाने लोग यहां पहुंच रहे हैं। कार्यक्रम को बिलासपुर की जनता का अच्छा सहयोग मिल रहा है। खादी तथा ग्रामोद्योग एवं स्व सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों खादी वस्त्र की कुर्तियां, गमछे, शर्टिंग, जैकेट, कुर्ता, पैजामा, मास्क, खादी वस्त्र, काश्मीरी शाल, आचार पापड़, अश्वगंधा, अगरबत्ती, जड़ी बूटियां एवं अन्य आयुर्वेदिक दवाईयां इत्यादि दैनिक जीवन की वस्तुओं की भरपूर खरीददारी लोग कर रहे हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम में 22 मार्च को चंदन यादव ग्रुप मनोहर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में खादी बोर्ड के अधिकारी सहायक संचालक पंकज अग्रवाल, आर पी गौतम, पंकज पांडेय, प्रार्थी मालवी सहित खादी बोर्ड के कर्मचारी उपस्थित रहे।

शिक्षित स्वरोजगार उद्योग सहकारी समिति का निर्वाचन कार्यक्रम : शिक्षित स्वरोजगार उद्योग सहकारी समिति के रिटर्निंग अधिकारी द्वारा बोर्ड के निर्वाचन के लिए निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया गया है। शिक्षित स्वरोजगार सहकारी समिति का पंजीयन क्रमंाक 57 है। निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 22 मार्च को आरक्षण संबंधी विनिश्चय, 24 मार्च को आम सभा की सूचना तथा निर्वाचन कार्यक्रम जारी करना एवं निर्वाचन दिनांक से 14 दिन पूर्व सदस्य को प्रेषित करना, 31 मार्च को निर्वाचन दिनांक से कम से कम 7 दिन पूर्व नियोजन पत्र प्राप्त करना, 1 अप्रैल को नियोजन पत्रों की जांच, 3 अप्रैल को नियोजन पत्रों की वापसी, प्रतीक चिन्हों का आबंटन तथा निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन, 4 एवं 6 अप्रैल को निर्वाचन की तैयारी, 7 अप्रैल को पोलिंग दल का पोलिंग हेतु पहंुचना, 8 अप्रैल को आमसभा मतदान एवं मतगणना, 9 अप्रैल को आवश्यकतानुसार सहयोजन की सूचना, 11 अप्रैल को सहयोजन की बैठक, 12 अप्रैल को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों के निर्वाचन हेतु बैठक की सूचना जारी करना और 15 अप्रैल को अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं प्रतिनिधित्वों का निर्वाचन संचालक मंडल की प्रथम बैठक का आयोजन किया जाएगा।

जनसंपर्क विभाग की सूचना शिविर सह फोटो प्रदर्शनी हरदीकला में आयोजित : जनसंपर्क विभाग द्वारा बिल्हा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत हरदीकला हाट बाजार में सूचना शिविर सह फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रचार सामग्री का भी वितरण किया गया। ग्रामीणों ने कहा कि शिविर के माध्यम से सभी योजनाओं की जानकारी एक जगह पर आसानी से मिल गई। सूचना शिविर में आए सुरेन्द्र रजक ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चैथी किश्त भी जारी कर दी गई है, जिससे हम होली त्यौहार अच्छे से मना पायेंगे। राजकुमार कौशिक ने कहा कि गोधन न्याय योजना से ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति अच्छी हो गई है। हमने कभी नहीं सोचा था कि गोबर से धन की भी प्राप्ति होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा गोधन न्याय योजना की किश्त पशुपालकों के खाते में अंतरित की गई है। यह योजना हमारी अजीविका का साधन बन गई है। रोहित कुमार ने कहा कि फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से राज्य में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी मिली है। उन्होंने आगे भी ऐसे ही सूचना शिविर आयोजित करने की सलाह दी। सरकार द्वारा किसानों के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। राजीव गांधी न्याय योजना से किसानों के जीवन में बदलाव आया है। दीनू साहू ने कहा कि उन्हें खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना की जानकारी नहीं थी, इस सूचना शिविर के माध्यम से योजना की जानकारी मिली। वे कहते हैं कि अब योजना के तहत् अपना एवं अपने परिवार के सदस्यों का उपचार करा पायेंगे। उल्लेखनीय है कि 24 मार्च को बिल्हा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत नगोई में, 25 मार्च को विकासखंड तखतपुर के ग्राम पंचायत लमेर में एवं 26 मार्च में को विकासखण्ड मस्तूरी में आयोजित हाट बाजार में सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post घर में घुस कर छेड़छाड़ करने वाले अभियुक्त की जमानत निरस्त
Next post रमन सिंह के असम में चुनाव प्रचार करने से कांग्रेस को लाभ होगा : मोहन मरकाम
error: Content is protected !!