May 10, 2024

एक क्लिक में पढ़े बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…

File Photo

शासकीय उद्यान रोपणी सरकण्डा में फलों की नीलामी 04 अप्रैल को : शासकीय उद्यान रोपणी सरकण्डा में स्थित आम एवं नारियल के पौधों में लगे हुए फलों की नीलामी 04 अप्रैल 2021 रविवार को दोपहर 3 बजे की जायेगी। बोली लगाने के इच्छुक व्यक्ति नीलामी की तिथि के पूर्व किसी भी दिवस को दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक पौधों में लगे हुए फलों का अवलोकन कर सकते हैं। नीलामी की कार्यवाही निर्धारित दिवस को दोपहर 2 बजे से प्रारंभ की जायेगी। इच्छुक बोलीकर्ता शर्तों के अधीन बोली में भाग ले सकते हैं। नियम और शर्ताें की जानकारी उद्यान अधीक्षक के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कार्यालयों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति हेतु छ.ग. कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन का आग्रह : जिले में कोरोना के लगातार बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए कार्यालयों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति हेतु निर्देश जारी करने के लिए छ.ग. कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ईकाई द्वारा आज कलेक्टर को आग्रह पत्र सौंपा गया। फेडरेशन के जिला संयोजक डाॅ. बी.पी. सोनी एवं अन्य सदस्यों ने आज कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर से मुलाकात की और उनसे आग्रह किया कि मंत्रालय एवं विभागाध्यक्ष कार्यालयों की भांति जिले के कार्यालयों और स्कूलों में 50 प्रतिशत के रोस्टर के अनुसार तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाये। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि पुरानी एवं नई कम्पोजिट बिल्डिंग में कोविड टीकाकरण की व्यवस्था हो, ताकि 45 वर्ष से अधिक आयु के अधिकारियों-कर्मचारियों का सुविधाजनक रूप से टीकाकरण करवा जा सके। कलेक्टर ने फेडरेशन के आग्रह पर शीघ्र उचित कार्यवाही करने की बात कही।

कोविड टीका पूरी तरह सुरक्षित है, स्वयं लगवाएं एवं दूसरों को भी करें प्रेरित : जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चैहान ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि स्वयं, परिवार एवं समाज की सुरक्षा के लिए सभी पात्र नागरिक यथाशीघ्र कोविड का टीका अवश्य लगवाएं। उन्होंने कहा कि टीका लगवाने से डरने की कतई आवश्यकता नहीं है, टीका पूरी तरह सुरक्षित है उन्होंने कहा कि मैनें स्वयं परिवार के सदस्यों के साथ कोविड का टीका लगवाया है। श्री चैहान ने कहा कि टीका लगवाने के बाद भी अनिवार्य रूप से मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग और हाथों की स्वच्छता जैसे निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है।

’जल जीवन मिशन अंतर्गत प्रशासकीय स्वीकृति जारी’ : जिले में पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु रेट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजना की 09 मार्च 2021 को कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जिला जल एवं स्वच्छता मिशन अंतर्गत संचालित बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पूर्व तकनीकी स्वीकृति प्राप्त योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान किए जाने हेतु जिला जल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया है। जिसके अनुसार विकासखण्ड बिल्हा के ग्राम टेंकर में 114.69 लाख, गढवट में 97.27 लाख, सेलर में 150.94, सिंघरी में 118.86 लाख, रमतला में 99.91 लाख, जलसो में 167.72 लाख, सिलपहरी में 99.60 लाख, कडार में 99.12 लाख, धौंराभाठा में 99.83 लाख, भल्मी में 129.73 लाख, डगनिया में 98.16 लाख, सल्खा में 99.49 लाख, सेंवार में 99.86 लाख, कोरमी में 79.82 लाख, कोरमी (आवासपारा) में 99.91 लाख, निपनिया में 74.05 लाख, कोरमी में 99.91 लाख, सेंदरी में 199.24 लाख, कछार में 139.50 लाख, धौंराभाठा में 98.35 लाख रूपये की योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।  इसी प्रकार विकासखण्ड मस्तुरी के ग्राम खम्हरिया में 99.31 लाख, कछार में 54.26 लाख, लावर में 111.15 लाख, मटिया में 64.32 लाख रूपये की योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। विकासखण्ड तखतपुर के ग्राम बांधा में 105.36 लाख, निगारबंद में 55.96 लाख, हरदी में 66.55 लाख, बीजा में 73.55 लाख, निरतू में 72.08 लाख, बहतराई में 72.29 लाख, राजपुर में 83.91 लाख, केकराड़ में 68.34 लाख, रानीडेरा में 84.96 लाख, घुटकू में 48.74 लाख, सिलतरा में 74.02 लाख रूपये की योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। विकासखण्ड कोटा के ग्राम कोनचरा में 72.40 लाख, लूफा में 85.41 लाख, झिंगटपुर में 45.61 लाख, परसदा में 99.92 लाख, सेमरिया में 99.41 लाख, लिटिया में 49.33 लाख, बेडापाठ में 96.84 लाख, अमने में 96.84 लाख, खुरदूर में 49.58 लाख, करवा में 99.92 लाख, नवागांव कर्रा में 85.82 लाख, कुवांरीमुड़ा में 68.03 लाख, बिल्लीबंद में 94.20 लाख, बिटुकली में 42.78 लाख, सीस में 58.85 लाख, अरईबंद में 46.58 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
योजना को निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाना आवश्यक होगा तथा योजना के कार्यों के क्रियान्वयन के पूर्व कार्य विभाग को मैन्युअल 1983 भाग-एक-पैरा-2.006 के प्रावधानों के तहत विस्तृत प्राक्कलन तैयार कर सक्षम अधिकारी द्ववारा तकनीकी स्वीकृति जारी किया जाना सुनिश्चित करें। खण्ड कार्यालय को च्थ्डै के माध्यम से दी गई सीमा के अनुरूप कार्य का भुगतान कराया जायें। प्रशासकीय नियंत्रणकर्ता अधिकारी कड़े वित्तीय अनुशासन तथा वित्त निर्दशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करते हुए योजना से ग्राम को शत् प्रतिशत प्रदाय थ्भ्ज्ब् कराया जाना सुनिश्चित करें। योजना की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति का अनुश्रवण कार्य विभाग नियमावली 1983 यथा संशोधित तथा शासन एवं जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के निर्देशानुसार सुनिश्चित करें। योजना का बार चार्ट बनाकर समय सीमा में क्रियान्वयन किया जाना सुनिश्चित किया जाए। इसकी एक प्रति इस कार्यालय प्रशासकीय स्वीकृति जारी होने के एक पखवाड़े के अंदर आवश्यक रूप से उपलब्ध कराया जाना संबंधित कार्यपालन अभियंता सुनिश्चित करेंगे। योजना पूर्ण कर परीक्षण एवं परिचालन करते हुए संबंधित ग्राम पंचायत को हस्तांतरण कर प्डप्ै में तथा राज्य डप्ै में प्रविष्टि यथानुसार संबंधित कार्यपालन अभियंता सुनिश्चित करें। योजना के अनुबंधित एवं वित्तीय पहलुओं पर संबंधित खण्ड कार्यालय में महालेखाकार कार्यालय द्वारा पदस्थ अथवा प्रभार में कार्यरत् संभागीय लेखापाल आवश्यक रूप से शासन के समस्त निर्देशांे, मार्गदर्शिकानुसार अनुश्रवण तथा अभिलेखों का संधारण सुनिश्चित करेंगे। सी.सी, यू.सी. तैयार करते समय तथा रोकड़ पुस्तिका एवं सीएजी आॅडिट में व्यय के मिलान से संबंधित आंकड़ों में विसंगति उत्पन्न न हो। योजना में विश्वसनीय स्त्रोत उपलब्ध होने पर ही योजना के स्वीकृति कार्यों का क्रियान्वयन करायी जाए। योजना के क्रियान्वयन में पंचायत को तृतीय पार्टी के रूप में अनुबंध में सम्मिलित करें। योजना के अंतर्गत कार्यों को तृतीय पार्टी निरीक्षण अनिवार्य रूप से कराया जाए।

शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु आवेदन 30 अप्रैल तक  : विकासखण्ड मस्तूरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत किरारी एवं ग्राम पंचायत धनिया में शासकीय उचित मूल्य दुकान के आबंटन हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मस्तूरी द्वारा उद्घोषणा जारी की गई है। इच्छुक समूह अथवा संस्था निर्धारित प्रारूप में आवेदन 30 अप्रैल 2021 तक जमा कर सकते हैं। आवेदन से संबंधित सभी शर्तें एवं अन्य जानकारी कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मस्तूरी, तहसील कार्यालय मस्तूरी, जनपद पंचायत कार्यालय मस्तूरी एवं संबंधित ग्राम पंचायत के सूचना पटल का अवलोकन कर प्राप्त की जा सकती है।

जय लक्ष्मी प्राथमिक सहकारी समिति में दावा-आपत्ति 12 अप्रैल तक  : जय लक्ष्मी प्राथमिक सहकारी समिति उपभोक्ता भण्डार मर्यादित राम प्रसाद बिस्मिल वार्ड क्रमांक 29 दयालबंद नारियल कोठी के रिटर्निंग अधिकारी श्री आर.पी. कोरी द्वारा सूचना दी गई है कि संस्था के सदस्यता सूची का प्रथम प्रकाशन किया गया है। समिति की सदस्यता सूची के संबंध में दावा-आपत्ति 12 अप्रैल तक समिति सदस्य श्री सिम्मी आजवानी के पास संस्था कार्यालय जय लक्ष्मी प्राथमिक सहकारी समिति उपभोक्ता भण्डार मर्यादित राम प्रसाद बिस्मिल वार्ड क्रमांक 29 दयालबंद नारियल कोठी में प्रस्तुत करते हुए आपत्तियों का निराकरण एवं सदस्यता सूची का अंतिम प्रकाशन 13 अप्रैल 2021 को किया जायेगा।

जिला न्यायाधीश प्रवेश स्तर पर पदोन्नति, भर्ती हेतु अधिसूचना : छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय द्वारा वर्ष 2021 हेतु जिला न्यायाधाीश प्रवेश स्तर के पदों पर पदोन्नति एवं भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की जा चुकी है। जिसकी जानकारी छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के वेबसाईट पर उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में टीकाकरण के प्रति उत्साह
Next post तीन दिवसीय बैबिनार- मानवाधिकारों के संरक्षण में पुलिस की भूमिका
error: Content is protected !!