May 19, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…

भक्त कंवरराम प्राथमिकता उपभोक्ता भंडार सहकारी समिति की सदस्यता सूची पर दावा आपत्ति 10 मार्च तक : भक्त कंवरराम प्राथमिकता उपभोक्ता भंडार सहकारी समिति मर्या. चकरभाठा की सदस्यता सूची का प्रकाशन किया गया है। समिति के सदस्य सूची के संबंध में दावा-आपत्ति 10 मार्च 2022 तक संस्था  कार्यालय भक्त कंवरराम प्राथमिक उपभोक्ता भंडार सहकारी समिति मर्या. चकरभाठा में प्रस्तुत कर सकते है। दावे एवं आपत्तियों का निराकरण 11 मार्च को किया जाएगा।

ग्राम पंचायत राजपुर में सूचना शिविर सह फोटो प्रदर्शनी का आयोजन : जनसंपर्क विभाग द्वारा आज विकासखंड तखतपुर के ग्राम पंचायत राजपुर में फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर  का आयोजन किया गया। सूचना शिविर में पहुंचकर ग्रामीणों ने शासकीय योजनाओं की जानकारी ली। देव साहू ने कहा कि शासकीय योजनाओं की जानकारी मिलने का अच्छा स्रोत है जनसंपर्क विभाग की यह प्रदर्शनी। उन्होंने कहा कि शासन की सभी योजनाओं की जानकारी एक ही जगह पर मिलने से नागरिकों को समझने में आसानी होगी। प्रीतम घृतलहरे ने कहा कि शासन की योजना के प्रचार-प्रसार के लिए लगाई गई यह प्रदर्शनी सह सूचना शिविर प्रशंसनीय है। इस प्रकार के आयोजनों से लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी मिलती है। अजीत ने कहा कि फोटो प्रदर्शनी में शासकीय योजनाओं के माध्यम से हो रहे विकास कार्यों की तस्वीरें संजोयी गई है जो बहुत अच्छी लगी। अमर ने कहा कि प्रचार सामग्री भी बहुत अच्छी है जिनमे सभी विभाग की उपलब्धियों को बताया गया है। उन्हें संबल बहुत पसंद आयी। कमल ने कहा कि इन योजनाओ की जानकारी लेकर जरूरतमंद व्यक्ति लाभ भी उठा सकते हैं। सूचना शिविर में शासकीय योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को दी गई। प्रदर्शनी स्थल पर  प्रचार सामग्री जनमन, संबल, किसान डायरी सहित अन्य प्रचार सामग्री का वितरण भी किया गया। विदित हो आगामी प्रदर्शनी सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन 04 मार्च को मस्तूरी विकासखंड के ग्राम पंचायत मस्तूरी में किया जाएगा।

राज्य महिला आयोग अध्यक्ष डॉ. नायक 7 मार्च को बिलासपुर प्रवास पर :  छ.ग. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. श्रीमती किरणमयी नायक 7 मार्च 2022 को बिलासपुर जिले के प्रवास पर रहेंगी। सबेरे 11 बजे बिलासपुर विश्राम गृह में उनका आगमन होगा। इसके पश्चात् 11.30 बजे के बाद प्रार्थना भवन जल संसाधन विभाग में बिलासपुर एवं मुंगेली जिले से प्राप्त प्रकरणों की सुनवाई करेंगी। सुनवाई पश्चात् शाम 5 बजे श्रीमती डॉ. नायक विश्राम गृह में आमजनों से मुलाकात करने के बाद शाम 6 बजे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगी।

सायकल स्टैण्ड के लिए निविदा 15 मार्च तक : पुराना कम्पोजिट बिल्डिंग बिलासपुर में सायकल स्टैंण्ड के संचालन के लिए निविदा आमंत्रित की गई है। निविदा भेजने की तारीख 10 मार्च से 15 मार्च तक निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी पुराना कम्पोजिट बिल्डिंग के कक्ष क्रमांक 19 से प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बिहान योजना ने दिखायी स्वावलंबन की राह, अन्य महिलाओं के लिए बनी रोल मॉडल
Next post नए रायपुर के किसानों की समस्या भाजपा के रमन सरकार की देन, भूपेश सरकार का फोकस समाधान पर
error: Content is protected !!