May 30, 2024

VIDEO : बिलासपुर के इस कॉलोनी में नाव से आने जाने को मजबूर रहवासी

बिलासपुर. बिलासपुर के इतिहास मे शायद पहली बार उसलापुर रेलवे स्टेशन के सामने महर्षि स्कूल रोड बिलासपुर मे स्थित सर्व मंगला बिहार कॉलोनी, जिसमे साई प्रभा अपार्टमेंट भी है। उस कॉलोनी मे पिछले कई दिनों से पानी का भराव बना हुआ है। इस कारण लोग नाव से आने-जाने को मजबूर हो गए हैं। शासन, प्रशासन एवम कॉलोनाइजर को बार, बार कहने पर यह हाल है।

फिलहाल नगर निगम द्वारा प्रदत्त एक डीजल पंप, कॉलोनी वासियों द्वारा चंदे से डीजल की व्यवस्था करके धीरे-धीरे अस्थाई रूप से पानी निकासी की जा रही है, लेकिन इससे कुछ विशेष फर्क नहीं पड़ने वाला, जब तक गहरी नाली खोद कर पानी निकासी नहीं की जाएगी तब तक समस्या का हल नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post प्रेमचंद जयंती पर शनिवार को राष्‍ट्रीय परिसंवाद
Next post महिलाओं और दलितों की दुर्दशा सामंती-मनुवादी मानसिकता की राजनीतिक सफलता : संध्या शैली
error: Content is protected !!