May 19, 2024

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में 186 मिलियन टन की रिकार्ड माल ढुलाई की

File Photo

बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य  रेलवे ने अपने समर्पित रेल कर्मियों के सम्मिलित  प्रयासो  से वित्तीय वर्ष 2020 -21 में रेल्वे बोर्ड के द्वारा दिये गए लक्ष्य 173 मिलियन टन से भी ज्यादा माल ढुलाई करते हुये 186 से अधिक मिलियन टन की  माल ढुलाई की है  जो कि  पिछले वर्ष की तुलना में 9% ज्यादा है| दक्षिण पूर्व मध्य  रेलवे भारतीय रेल का प्रथम ज़ोन एवं एक मात्र जोन रहा जिसमे शेषनाग, सुपर शेषनाग, और भारत की सबसे लंबी मालगाड़ी वासुकी का सफल परिचालन किया, साथ ही 10,000 क्रेक ट्रेन का सफल परिचालन किया | किसानो के उत्पादको को खेत से बाजार तक पहुचाने के लिए  छिंदवाड़ा  से तीन किसान ट्रेनो का परिचालन किया गया ।

यहाँ  यह महत्वपूर्ण है कि  वर्तमान दौर में करोना जैसी वैश्विक महामारी के कारण रेल परिचालन भी कई कारणो से प्रभावित होता रहा था ।
दक्षिण पूर्व मध्य  रेलवे ने जहा एक तरफ माल ढुलाई के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है, वही अपने ही क्षेत्राधिकार में अधोसंरचना के विकास  को नई गति दी है । अधोसंरचना के विकास में वृतीय वर्ष 2020 -21 में 300 से आधिक किलोमीटर नई रेल ट्रैक की रिकार्ड कमीशनिग  की है । जिसमे परिचालन क्षमता वृद्धि की दृष्टि से चाम्पा – झारसुगड़ा के बीच तीसरी लाइन गोधनी और कलमना के बीच दोहरीकरण तथा जबलपुर गोंदिया एवं नागपुर छिंदवाड़ा के बीच गेज परिवर्तन का कार्य भी सम्मिलित है। यात्री सुविधाओ  में बढ़ोतरी करते हुये पूरे जोन में 17 नए फुट ओवर ब्रिज बनाए गए साथ ही 27 स्टेशनों के प्लेटफॉर्म  की उचाई बढ़ाई गई एवं 5 स्टेशनो के  प्लेटफॉर्म की लंबाई को बढ़ाया गया | डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए 21 स्टेशनो पर फ़्री वाईफ़ाई की सुविधा उपलब्द कराई गई ।

दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे ने इसके साथ साथ  ही 570 रूट कि.मी. मे स्पीड की बढोंतरी की है जो कि दिये गए लक्ष्य से 120% ज्यादा है,  नागपुर एवं दुर्ग के बीच 262 कि.मी. के सेक्शन मे गाड़ियो के स्पीड को बढ़ाकर 130 कि.मी./घंटा  की रफ्तार से गाड़ियो का परिचालन किया जा रहा है ।  रेल परिचालन को और सुगम बनाने के लिए डोंगरगढ – बोरतलाव – राजनांदगाँव के मध्य 49 कि.मी. की ऑटो सिंगनलिंग  की गई है, साथ ही 16 स्टेशनों मे इलेक्ट्रिनिक इंटर लाकिंग एवं 26 स्लाइडिंग बेरियर भी लगाए गए है | 28 मानवसहित समपार  फाटको को बंद किया गया । विधुतीकरण की दिशा मे दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे मे 243 रूट कि.मी. का रिकार्ड  विधुतीकरण किया गया है, साथ ही विभिन्न साईडिंग मे 32 ट्रैक  कि.मी. का विधुतीकरण किया गया । स्क्रैप सेल मे भी  दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे  ने इस वित्तीय वर्ष मे 258 करोड़ स्क्रैप मूल्य का निष्पादन किया है जो कि पिछले वर्ष की तुलना मे 11.68 % ज्यादा है ।
डिजिटल इंडिया की मुहिम को आगे चलाते हुये विभिन्न सामानो एवं सेवाओ की जेम पोर्टल से 43.16 करोड़ प्रोक्योरमेंट  की गई है  जो कि पिछले वर्ष की तुलना में चार गुना ज्यादा है । करोना संकट से निपटने के लिए केन्द्रीय अस्पताल बिलासपुर एवं मंडल अस्पताल रायपुर नामित  किए गए , जिसमे 1450 कोविड  संक्रमितो का इलाज किया गया | लगभग 15000 पीपी किट विभागीय स्तर पर तैयार किए गए  | 1 लाख फेस मास्क एवं समुचित मात्रा में रेलवे कर्मचारियो को वितरित किया गया । दक्षिण पूर्व मध्य  रेलवे के  वित्तीय वर्ष 2020 -21 में  3273 नई भर्तिया  की गई  | रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा वित्तीय वर्ष 2020 -21 में 157 गुमशुदा बच्चो को उनके परिवार के साथ मिलाया गया तथा  साथ ही  रेलवे सुरक्षा बल के विभिन्न धाराओ के अंतर्गत 492 अपराधियो की गिरफ्तारी   की गई । दक्षिण पूर्व मध्य  रेलवे के महाप्रबंधक श्री गौतम बैनर्जी ने वित्तीय वर्ष 2020 -21 के उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए सभी रेल कर्मियों को बधाई दी है और उनके इस कर्तव्यनिष्ठा, कार्य – निष्पादन  की सराहना की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post उत्कृष्ट कार्य करने वाले 2 रेलकर्मियों को मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सम्मानित किया गया
Next post घर के गुलाब से मीरा राजपूत ने बनाई आयुर्वेदिक रेसपी, एसिडिटी से बचने के लिए रोज करती हैं इसका सेवन
error: Content is protected !!