June 3, 2024

Motorola के इस धाकड़ Smartphone की ऐसी दीवानगी! 3 मिनट में बिके इतने हजार फोन, जानिए क्या है ऐसा खास

नई दिल्ली. दुनिया का पहला Snapdragon 8 Gen 1 स्मार्टफोन Moto Edge X30 पहली बार चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ. इसे खरीद के लिए उपलब्ध कराने के कुछ ही मिनटों के भीतर, लेनोवो चाइना के मोबाइल डिवीजन के महाप्रबंधक ने पुष्टि की कि कंपनी ने 3 मिनट से भी कम समय में डिवाइस की 10,000 यूनिट्स बेचीं. ऐसी दीवानगी देखकर आप सोच रहे होंगे कि इस फोन में ऐसा क्या खास है. आइए आपको बताते हैं…

पहली सेल में हुई 100 मिलियन युआन से अधिक की बिक्री

ब्रांड द्वारा जारी आधिकारिक पोस्टर में कहा गया है कि कंपनी ने अपनी पहली बिक्री में Edge X30 की 100 मिलियन युआन से अधिक की बिक्री हासिल की. हैंडसेट को चीन में कई ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध कराया गया था. जानकारी के लिए आपको बता दें कि Edge X30 वर्तमान में चीन में उपलब्ध है. इसके जनवरी 2022 में यूरोप और अन्य बाजारों में Motorola Edge 30 Ultra मॉनीकर के साथ आने की उम्मीद है.

Moto Edge X30 Price

Edge X30 सफेद और काले रंग में आता है. इसकी कीमत 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज  वैरिएंट के लिए 3,199 युआन (38,238 रुपये), 8 जीबी रैम+256 जीबी स्टोरेज  वैरिएंट के लिए 3,399 युआन (40,675 रुपये) और 12 जीबी रैम+256 जीबी स्टोरेज मॉडल के लिए 3,599 युआन (43,040 रुपये) है.

Moto Edge X30 Specifications

Moto Edge X30 में 6.67-इंच का OLED डिस्प्ले है जो FHD+ रिज़ॉल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट, 576Hz टच सैंपलिंग रेट और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर प्रदान करता है. डिस्प्ले पंच-हो में 60-मेगापिक्सल का सेल्फी स्नैपर है. फोन के रियर-फेसिंग ट्रिपल कैमरा यूनिट में OIS सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है.

Moto Edge X30 Battery

SG81 पावर्ड फोन LPDDR5 रैम, UFS 3.1 स्टोरेज और 5,000mAh की बैटरी प्रदान करता है जो 68W रैपिड चार्जिंग को सपोर्ट करता है. यह Android 12 OS पर चलता है, जो MyUX 3.0 से आच्छादित है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post चेहरे पर इस तरह लगाएं 2 चम्मच दही, दाग-दब्बों की होगी छुट्टी, चमक जाएगा चेहरा
Next post Flipkart का महालूट Offer! iPhone 12 पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट, ऐसे पाएं भारी छूट
error: Content is protected !!