June 3, 2024

Motorola के Tablet पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट, ऐसे खरीदें सस्ते में


नई दिल्ली. Flipkart सेल में मोटोरोला के स्मार्टफोन्स और टैबलेट पर धमाकेदार ऑफर्स चल रहे हैं. Motorola ने हाल ही में Moto G20 टैबलेट लॉन्च किया है, जिसको सस्ते दामों में खरीदा जा सकता है. कंपनी ने इस टैबलेट को 9,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था. Flipkart सेल के दौरान इसको 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा बैंक ऑफर्स भी हैं, जिससे टैबलेट की कीमत और कम हो सकती है. आइए जानते हैं Moto Tab G20 पर ऑफर्स और डिस्काउंट..

भारत में Moto Tab G20 को 3GB RAM+32GB ROM वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 10,999 रुपये है. Flipkart Big Billion Days Sale में टैबलेट को सिर्फ 9,999 रुपये में बेचा जा रहा है. बैंक कार्ड के जरिए इस पर और भी डिस्काउंट पाया जा सकता है. अगर आप ICICI या AXIS बैंक के कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो 10 परसेंट का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. यानी 1,500 रुपये तक का डिस्काउंट मिल जाएगा. यानी टैबलेट को 8,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस पर 9,450 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी है.

Moto Tab G20 specifications and features

Moto Tab G20 में 8 इंच का IPS LCD पैनल है जो 800 x 1280 पिक्सल का HD+ रिज़ॉल्यूशन प्रदान करता है. Moto Tab G20 के टॉप पर Helio P22T चिपसेट है. इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज है. अधिक स्टोरेज के लिए, डिवाइस एक स्टोरेज स्लॉट प्रदान करता है. यह एंड्रॉइड 11 ओएस के स्टॉक वर्जन पर चलता है. टैबलेट एक समर्पित गूगल किड्स स्पेस से लैस है जो बच्चों के साथ-साथ माता-पिता के नियंत्रण के लिए प्री-लोडेड कंटेंट और कस्टमाइजेशन प्रदान करता है.

Moto Tab G20 की बैटरी और कैमरा

Tab G20 में 5,100mAh की बैटरी है जो लंबे समय तक चलने वाली बैटरी लाइफ का वादा करती है. इसमें 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है, और इसके बैक पैनल में फ्लैश के बिना 13 मेगापिक्सेल रीयर कैमरा है.

Moto Tab G20  में वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं. जहां तक ​​डिजाइन का सवाल है, G20 में प्रीमियम फिनिश के साथ स्लीक मेटल बॉडी है. Tab G20, Lenovo Tab M8 (थर्ड जनरेशन) का रीब्रांडेड वर्जन है, जो अन्य बाजारों में जून में शुरू हुआ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बालों को नया जीवन दे सकते हैं 2 अंडे, हेयर हो जाएंगे काले, घने और मजबूत, बस ऐसे करना होगा यूज
Next post लॉन्च हुए 3 हजार रुपये से कम कीमत में दमदार साउन्ड वाले Speakers, स्टाइलिश लुक के साथ होगी तगड़ी बैटरी
error: Content is protected !!