May 19, 2024

सावन माह के पावन बेला में जन सेवक धीरेंद्र द्विवेदी का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ नगर में मनाया गया


बलरामपुर. जिले के वाड्रफनगर में भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ बलरामपुर के जिला संयोजक एवं नप वाड्रफनगर के सांसद प्रतिनिधि  धीरेंद्र कुमार द्विवेदी  का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ बलरामपुर जिले के  वाड्रफनगर नगरपंचायत  के  स्थानीय वार्ड  के चंदौरी पारा आर बी कांप्लेक्स में जन्मदिवस  मनाया गया । इनके जन्मदिवस समारोह में सामिल रहे  भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपाल प्रसाद कश्यप पूर्व जनपद उपाध्यक्ष एवं  भाजपा जिला उपाध्यक्ष सीताराम कुशवाहा ,  भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्षा सकुन्तला सिंह पोर्ते ,  भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पदमा ओझा , भाजपा पिछड़ा वर्ग जिला उपाध्यक्ष रामकुमार कुशवाहा , बूथ पालक रामविलास कुशवाहा , भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के  जिलासह संयोजक पवन गुप्ता , एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला मिडिया प्रभारी विकास श्रीवास , वाड्रफनगर भाजपा महिला मोर्चा मण्डल की दोनों  महामंत्री अंजू कुशवाहा व  महामंत्री एवं नप वाड्रफनगर 11नंबर वार्ड की पार्षद चन्द्रावती सिंह आयाम , रघुनाथनगर मंडल भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री पुष्पा सिंह ,  आरती यादव , मिनी पाटनवॉर , मीना भारती , उर्मिला कुशवाहा , शांति कुशवाहा , कविता , संगीता धुर्वे , अनीता पोया , बूथ अध्यक्ष रामचरण सिंह आयाम , बीरबल , हरकदेव , शिवकुमार धुर्वे , लक्ष्मी , रामकुमार सिंह , रामदेव धुर्वे  सहित नगर एवं वार्ड के भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ  धीरेन्द्र द्विवेदी ने अपना जन्मदिन मनाए , जहाँ  भाजपा पदाधिकारियो ने भी इनके जन्मदिवस को उत्सव दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ  धीरेन्द्र द्विवेदी से  केक कटवाकर उनका अवतरण दिवस मनाएं ।  सभी ने धीरेन्द्र के दीर्घायु जीवन की  कामना की ।


जीवन का हर लम्हा हो रोशन,  प्रेम से हो पल – पल का पोषण ,  हर दिन हो आपका फन डे,  इसी आरजू के साथ हैप्पी बर्थडे – सकुन्तला सिंह पोर्ते । धीरेन्द्र द्विवेदी ने  विद्यार्थी जीवन से ही संघ से जुड़े रहे ,  शाखा में भी भाग लेते रहे है  ।  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में कई पदों में आसीन रहकर स्कुल , कालेज के विद्यार्थीयो के समस्यों के समाधान हेतु  संघर्स करते  रहे है  । उसके बाद भाजयुमो में भी कई पदों में आसीन रहे है ।  नप वाड्रफनगर में भाजपा से वार्ड नंबर 05 के निर्वाचित पार्षद रहे है , जहा इन्हें प्रेसिडेंट इन काउंसिंल का मेंबर भी बनाए साथ ही  वाड्रफनगर न.प. के  सामान्य प्रशासन , विधि , नियोजन एवं पुनर्वास विभाग के अध्यक्ष बनाये गए । बलरामपुर जिले में  विश्वहिन्दु परिषद् के जिला उपाध्यक्ष भी रहे है ।  भाजपा के मण्डल सहित जिले के कई महत्वपूर्ण पदों में दाईत्यों का सफल निर्वहन करते आ रहे है  । धीरेन्द्र 2004 से  पत्रकरिता से भी जुड़े हुए है  ।  इनपर  भाजपा प्रदेश संगठन एवं जिला संगठन ने विश्वास जताते हुए वर्तमान में इन्हें भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ बलरामपुर के जिला संयोजक  बनाए है । सरगुजा सांसद एवं  भारत सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने भी इन्हें नप वाड्रफनगर में अपना सांसद प्रतिनिधि बनाई है । धीरेन्द्र ने बलरामपुर भाजपा संगठन सहित नगर में अपना जनसेवक के रूप में एक अलग पहचान स्थापित किए हुए है । धीरेन्द्र नगर के लोकप्रिय नेता के नाम से जाने जाते है । इन्होंने क्षेत्र में जन सेवा कर अपना विश्वास संगठन एवं नगर के लोगो में बनाएं रखे है । धीरेन्द्र ने अपने जन्मदिन पर लोगो से मिले प्यार और आशीर्वाद एवं बधाई पर कहा की आपने मुझे अपना समय दिया, और मुझे लगता है, कि सभी का सबसे मूल्यवान उपहार है ,मुझे मार्गदर्शन देने, मुझे प्रेरित करने और मुझे सही रास्ता दिखाने के लिए धन्यवाद। मेरी मदद करने के लिए धन्यवाद ,मेरी जीवन कहानी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होने के लिए धन्यवाद ,इस महान क्षण और इन असाधारण यादों के लिए धन्यवाद. साथ ही उन्होंने कहा की मेरा जन्मदिन आपके संदेश के साथ बहुत अधिक विशेष था, मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि लंबे समय तक हमें देखे बिना भी हमारे पास अभी भी इतना मजबूत संबंध है। मैं आपको दो बार शुभकामनाएं देता हूं, जैसा कि आप मेरे लिए चाहते हैं, हम अभी भी कई खुश क्षणों को एक साथ करेंगे।  सभी को ह्रदय से आभर प्रकट किए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सेवन एक्स और यातायात विभाग के अधिकारियों ने लोगों को दी उच्च गुणवत्ता वाले हेलमेट पहनने की सलाह
Next post सेहत लिए बेहद फायेदमंद है सावन में शिव को चढ़ने वाला जहरीला मदार, आयुर्वेद बनाता है इन बीमारियों की दवाइयां
error: Content is protected !!