May 18, 2024

मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ीया ओलम्पिक का आयोजन कर राज्य की पारम्परिक खेल संस्कृति को पुर्नजीवित करने का काम किया : अटल श्रीवास्तव

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ीया ओलम्पिक के विभिन्न आयोजनों में छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, भिलाई विधायक एवं युवा नेता देवेन्द्र यादव, महापौर रामशरण यादव, सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, राजीव मितान समन्वयक महेन्द्र गंगोत्री ने सीएमडी महाविद्यालय सहित नगर निगम द्वारा आयोजित विभिन्न छत्तीसगढ़ ओलम्पिक कार्यक्रम में भाग लिया और कार्यक्रम में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि के रूप में सीएमडी महाविद्यालय में छत्तीसगढ़ ओलम्पियार्ड के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जब से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बने है, लगातार छत्तीसगढ़ की संस्कृति, छत्तीसगढ़ की परम्पराओं, छत्तीसगढ़ के तीज त्यौहार, बोली, खान-पान को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं, छत्तीसगढ़ीया ओलम्पियार्ड का आयोजन कर उन्होंने राज्य की पारम्परिक खेल संस्कृति को बढ़ावा देने का काम किया है, आज सभी ग्राम पंचायतों, नगर निगम के वार्ड, ब्लाक एवं जिले में राजीव गांधी युवा मितान संगठन के माध्यम से कबड्डी, खो-खो, फुगड़ी, लंगड़ी दौड़, रीले रेस, भौंरा, कंचा, गेढ़ी, पिट्ठुल जैसे खेलों से बच्चों एवं आज की पीढ़ी का परिचय हो रहा है। भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव ने इस अवसर पर कहा कि जब-जब कांग्रेस और भूपेश बघेल सरकार छत्तीसगढ़ी तीज त्यौहार खेलों को प्रोत्साहित करती है, तब-तब 15 साल शासन करने वाले भाजपा के पेट में दर्द होता है, हम सभी भाजपा से पूछना चाहते हैं, छत्तीसगढ़ी लोग स्कूल के बच्चे गिल्ली डण्डा खेले, गेढ़ी चढ़ें, पारम्परिक खेलों से परिचित हों, इससे भाजपा को तकलीफ क्यों? देवेन्द्र यादव ने बिलासपुर में चल रहे खेल आयोजनों की तारीफ की और जिला समन्वयक, विधानसभा समन्वयक, सहित राजीव युवा मितान के साथियों से मिलकर उन्हें प्रोत्साहित किया। उक्ताशय की जानकारी प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post रमन सिंह के बयान से स्पष्ट ईडी की कार्यवाही भाजपा की साजिश : कांग्रेस
Next post नागरिक सुरक्षा मंच ने डीआरएम बिलासपुर के साथ बैठक कर चर्चा उपरान्त रेल रोको आंदोलन किया स्थगित
error: Content is protected !!