April 27, 2024

बच्चे ने Shehnaaz Gill को बना दिया ‘शुक्ला’, एक्ट्रेस ने यूं दिया रिएक्शन


नई दिल्ली. सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन को एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है. एक्टर की मौत के सदमे से उनके फैंस उबर नहीं पाए हैं. शहनाज का भी बुरा हाल है. सिद्धार्थ और शहनाज सितंबर 2019 में मिले और एक्टर के अचानक दुनिया को अलविदा कहे जाने पर यह जोड़ी सितंबर 2021 में टूट गई. सिद्धार्थ शुक्ला की मौत को एक महीना हो गया है और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) अभी भी सदमे में है.

दिल छू लेने वाला वीडियो

शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने लोगों के दिलों में जगह अपनी पहचान बेहद खूबसूरत मुस्कान और दिल छू लेने वाली बातों से बनाई है. आज शहनाज करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करती हैं. वहीं जब से सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हुआ है तब से फैंस के साथ-साथ शहनाज भी सदमे में हैं. इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया से दूरियां बना ली हैं, लेकिन उनके फैंस उन्हें काफी मिस कर रहे हैं. उनके फैन पेज पर लगातार उनसे जुड़े खास वीडियो वायरल हो रहे हैं. इसी बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो फैंस का दिल छू लेगा.

शहनाज के नाम के आगे जोड़ा शुक्ला

हाल ही में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill Video) के फैन पेज पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में वे किसी कॉफी शॉप पर बैठी नजर आ रही हैं. उनके साथ उनकी एक करीबी और एक छोटा बच्चा भी दिखाई दे रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह छोटा बच्चा शहनाज का फोन लेकर शहनाज के नाम के आगे ‘शुक्ला’ सरनेम जोड़ देता है. जिसके बाद शहनाज कहती नजर आ रही हैं ‘ओ माई गॉड ये क्या किया ?’ सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

टूट गई जोड़ी

आपको बता दें कि शहनाज (Shehnaaz Gill) और सिद्धार्थ दोनों ‘बिग बॉस सीजन 13’ में एक दूसरे से मिले थे. जिसके बाद दोनों की दोस्ती दिन पर दिन गहरी होती नजर आई. दोनों ने कई म्यूजिक वीडियो साथ में किए. जिसमें से उनके ‘शोना-शोना’ गाने को फैंस द्वारा खूब सराहा गया. आपको बता दें, सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने 40 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के बाद दुनिया को अलविदा कहा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Jay Bhanushali ने किया है BB15 के साथ खास कॉन्ट्रैक्ट? 10 हफ्तों तक कोई नहीं कर पाएगा एलिमिनेट!
Next post देश-दुनिया के इतिहास में आज के दिन की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
error: Content is protected !!