May 28, 2024

Corona Vaccine से जुड़ा है Kaun Banega Crorepati 13 का दूसरा सवाल, Amitabh Bachchan ने दिए हैं ये चार ऑप्शन


नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जल्दी ही ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सीजन 13 (Kaun Banega Crorepati 13) के साथ टीवी पर वापसी करने जा रहे हैं. शो में अप्लाई करने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रकिया सोमवार से शुरू हो गई है. मंगलवार यानि 11 मई  को रजिस्ट्रेशन से जुड़ा दूसरा सवाल पूछा गया. दूसरा सवाल कोरोना की वैक्सीन से जुड़ा हुआ है.

सवाल: रूस के पहले कोविड 19 वैक्सीन का नाम क्या है?

a. औरा वी (Aura V)

b. स्पुतनिक वी (Sputnik V)

c. वॉस्टॉक 1 (Vostok 1)

d. फोबोस (Phobos)

सवाल का सही जवाब (b) स्पुतनिक (Suptnik) वी है. कैंडिडेट्स आज रात 9 बजे तक इस सवाल का जवाब दे सकते हैं.

सवाल का सही जवाब SonyLiv app में लॉगिन करके या फिर एसएमएस के जरिए भी दिया जा सकता है. एसमएस के जरिए जवाब देने के लिए फोन पर ‘KBC<space>Your answer<space>Age<space>Gender’ टाइप करें और 509093 पर भेज दें.

रजिस्ट्रेशन का पहला सवाल 10 मई को पूछा गया.

यह सवाल था : किनकी जयंती के सम्मान में 23 जनवरी को भारत सरकार ने पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है?

A. शहीद भगत सिंह (Shaheed Bhagat Singh)

B. नेता जी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhas Chandra Bose)

C. चंद्रशेखर आज़ाद (Chandrashekhar Azad)

D. मंगल पांडे (Mangal Pandey)

इसका सही उत्तर था B) नेता जी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhas Chandra Bose).

कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) काफी लोकप्रिय शो है. शो खत्म होने से पहले ही लोग अगले सीजन का इंतजार करने लगते है. केबीसी का हर सीजन लोगों के लिए आशा की किरण लाता है. ना जाने कितने लोगो को इस शो ने लखपति और करोड़पति बनाया है. अमिताभ बच्चन का इस शो को होस्ट करना इसे और भी लोकप्रिय बनाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भारत में हो सकते हैं IPL 2021 के बचे हुए मैच, Niranjan Shah ने समझाया कैसे
Next post Taarak Mehta… फैंस के लिए बुरी खबर, कोरोना ने ली Bhavya Gandhi के पापा की जान
error: Content is protected !!