May 18, 2024

डोर टू डोर कचरा उठाने वाली रतनपुर की महिलाओं ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. नगर पालिका परिषद रतनपुर में डोर टू डोर कचरा उठाने वाली महिलाओं ने अपनी समस्याओं को लेकर कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है। मात्र 6 हजार रूपये वेतन में काम करने वाली इन महिलाओं ने बताया कि इतने कम पैसे में गुजारा नहीं होता। हमारी समस्या को पार्षद और नगर पालिक परिषद के अधिकारी कर्मचारी सुनने के लिये तैयार नहीं हैं। काम करना है तो करो नहीं तो छोड़ दो कहा जाता रहा है। कचरा उठाने के लिये जो रिक्शा दिया गया है वो कंडम हो चुके हैं। मरम्मत भी हम लोग अपने पैसे से करवा रहे हैं।

कलेक्टर से गुहार लगाते हुए सफाई कर्मचारी महिलाओं ने मांग की है कि माह में एक बार उपचार की व्यवस्था दी जाये तथा सीएचसी से कार्ड बनाया जाये ताकि हम लोग जब बीमार पड़े तो कार्ड के माध्यम से अपना उपचार करा सके। हर माह प्रथम व आखरी रविवार को अवकाश दिया जाये। कचरा उठाने ये महिलाएं हर वार्ड में जाती है लेकिन जो रिक्शा इन्हें दिया गया है वह पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं। इसलिये नये रिक्शे की व्यवस्था कराने महिलाओं ने ज्ञापन सौंपा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अटल श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में मुंगेली जिले में मनाया गया योग दिवस
Next post पेयजल की समस्या से जूझ रही ग्राम लमेर की महिलाओं ने कलेक्टर से की शिकायत
error: Content is protected !!