May 9, 2024

इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में शामिल करने की उठी मांग, बल्ला उगल रहा आग

दुबई. टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ आज टी20 वर्ल्ड कप का अहम मुकाबला खेलना है. ये मैच भारत के लिए ‘करो या मरो’ का होगा. अगर इस मैच में भी टीम इंडिया को हार मिलती है, तो उस पर टूर्नामेंट से बाहर होने का संकट भी आ सकता है. ऐसे में एक खिलाड़ी को टीम इंडिया में शामिल करने की मांग उठी है. ये खिलाड़ी मैच का रुख पलटने में माहिर है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट का कहना है कि टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ इशान किशन को जरूर खिलाना चाहिए.

घातक फॉर्म में ये क्रिकेटर 

सलमान बट्ट के मुताबिक इशान किशन काफी समय से जबरदस्त फॉर्म में हैं और टीम इंडिया को उनका फायदा जरूर उठाना चाहिए. सलमान बट्ट ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, ‘मैं लंबे समय से कह रहा हूं कि इशान किशन बेहतरीन फॉर्म में हैं और भारतीय टीम को उनका फायदा उठाना चाहिए. उन्हें रविचंद्रन अश्विन को भी टीम में शामिल करना चाहिए, क्योंकि वो एक बेहतरीन स्पिनर हैं.’

टीम इंडिया में शामिल करने की उठी मांग

सलमान बट्ट ने कहा, ‘रविचंद्रन अश्विन विकेट चटका सकते हैं और उनके आने से बैटिंग में गहराई भी बढ़ जाएगी. अगर हार्दिक पांड्या फिट नहीं रहते हैं तो फिर शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए, क्योंकि वो जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे हैं और बल्ले से भी बेहतरीन योगदान रहे हैं.’

बता दें कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ पहले ही मुकाबले में 10 विकेट से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया के दोनों ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल सस्ते में आउट हो गए थे. यही वजह है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मुकाबले में इशान किशन को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की मांग लगातार उठ रही है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ है भारत का डरावना रिकॉर्ड 

सेमीफाइनल में पहुंचने के लिहाज से भारत के लिए ये मैच बहुत महत्वपूर्ण है, लेकिन अगर हम इतिहास के पन्नों को पलटें तो पाएंगे कि भारत कभी टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को हरा नहीं पाया है. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के साथ दो मैच खेंले है, जिसमें उसे दोनों में हार मिली है. टी20 वर्ल्ड कप 2007 में दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला खेला गया था, जब न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया था. पिछली बार 2016 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें आपस में भिड़ी थीं, तब भारतीय टीम को 47 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.

इतिहास बदलना चाहेगा भारत 

आज भारत हर हाल में न्यूजीलैंड को हराना चाहेंगा, क्योंकि सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ये मैच बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है. भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमें पाकिस्तान के खिलाफ एक-एक मैच हार चुकी हैं. ऐसे में मुकाबला कांटे की टक्कर वाला होगा. भारत के पास एक सुनहरा मौका है टीम इंडिया कीवी टीम को परास्त कर इतिहास बदलना चाहेगी.

न्यूजीलैंड के खिलाफ ये हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन:

केएल राहुल, रोहित शर्मा (उपकप्तान), विराट कोहली (कप्तान), ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post समस्‍या कितनी भी बड़ी हो, सुलझ जाएगी, बस चाणक्‍य नीति की ये बातें याद रखें
Next post इन तीन खिलाड़ियों पर फंसा Playing 11 का पेंच, हार्दिक को मौका मिलना तय?
error: Content is protected !!