May 20, 2024

समस्‍या कितनी भी बड़ी हो, सुलझ जाएगी, बस चाणक्‍य नीति की ये बातें याद रखें

आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) ने सफल और सुखद जिंदगी (Successful and Happy Life) जीने के गुर बताए हैं. इसके साथ ही उन्‍होंने तमाम समस्‍याओं (Problems) से निकलने के तरीके भी बताए हैं. चाणक्‍य नीति (Chanakya Niti) के मुताबिक व्‍यक्ति कितनी भी बड़ी समस्‍या में क्‍यों न फंस जाए, उसके पास उससे बाहर निकलने के रास्‍ते हमेशा होते हैं. बस, इसके लिए उसे कुछ बातों को अपनाना होता है. यदि आप भी वो बातें जान लें और उन्‍हें अपना लें तो यकीन मानिए जिंदगी में कभी परेशान और दुखी नहीं होंगे.

इन बातों में छिपा है हर समस्‍या का समाधान 

– हर काम करने से पहले खुद से ये जरूर पूछें कि मैं ये काम क्‍यों कर रहा हूं, इसके क्‍या नतीजे होंगे और क्‍या मैं इसमें सफल हो जाऊंगा. यदि आपको इन सवालों के जवाब मिल जाएं और आप उन जवाबों से संतुष्‍ट हों तभी वह काम करें. ऐसा करने से आप कई मुसीबतों और असफलताओं से बच जाएंगे.

– सफलता पाने और संकटों से बचने के लिए जरूरी है कि आप अपनी योग्‍यता जानते हों. अपनी योग्‍यता का आंकलन कर लेना बहुत काम आता है, इससे आप अपने काम को सफलता पूर्वक पूरा करने की योजना बना पाते हैं और उसे वास्‍तविकता में उतार पाते हैं. याद रखें कि अपनी योग्‍यता साबित करने का कोई भी मौका हाथ से न जानें दें.

– धैर्य और संतुलन कई समस्‍याओं का समाधान होता है. बड़े से बड़े संकट के समय संतुलित सोच-विचार के साथ धैर्य रखकर स्थिति से निपटा जाए तो आसानी से समाधान मिल जाता है. इसके लिए बहुत जरूरी है कि आपका मन शांत रहे.

– मोह या लालच कई संकटों का जनक होता है. यदि व्‍यक्ति मोह या लालच पर काबू पा ले तो वो कुछ भी हासिल कर सकता है और बड़ी से बड़ी चीज का त्‍याग भी कर सकता है. सुखी जीवन के लिए लालच से बचना जरूरी है.

– कितनी भी बड़ी समस्‍या से घिर जाएं उससे बाहर निकलने की उम्‍मीद और खुद पर से भरोसा डिगने न दें. यह सकारात्‍मक सोच आपको रास्‍ता भी दिखाएगी और बाहर भी लाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post धनतेरस पर इस समय में कर लें खरीदारी, घर में आएगी तीन गुना सुख-समृद्धि, जानिए वजह
Next post इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में शामिल करने की उठी मांग, बल्ला उगल रहा आग
error: Content is protected !!