May 9, 2024

जादुई व्‍यक्तित्‍व के मालिक होते हैं ये लोग, क्‍या आपके हाथ में बनता है यह शुभ योग?

हर इंसान अपनी किस्‍मत (Luck) लेकर पैदा होता है लेकिन उसकी सफलता और असफलता में उसके गुणों का भी बड़ा योगदान होता है. हालांकि ये गुण-अवगुण भी काफी हद तक उसकी राशि पर निर्भर करते हैं. ज्‍योतिष में सभी 12 राशियों के जातकों की खासियतें बताई गई हैं. उसी तरह हस्‍तरेखा शास्‍त्र (Hastrekha Shastra) के जरिए भी व्‍यक्ति के बारे में कई बातें जानी जा सकती हैं. जातक के हाथ की रेखाओं से उसके स्‍वभाव-व्‍यवहार, भविष्‍य आदि कई चीजों के बारे में आसानी से पता चल जाता है. आज हम हस्‍तरेखा शास्‍त्र के जरिए जानते हैं कि कौन से लोग बेहद आकर्षक और शानदार पर्सनालिटी (Attaractive Personality) के मालिक होते हैं.

हाथ की ये रेखाएं बनाती हैं दमदार पर्सनालिटी 

यदि जातक की हथेली में बीच का हिस्सा दबा हुआ हो और सूर्य-गुरु पर्वत उभरे हुए हों तो ऐसे लोग दमदार पर्सनालिटी के मालिक होते हैं. ऐसे जातकों से लोग बहुत जल्‍दी प्रभावित होते हैं और कई बार ऐसे लोगों की छवि दबंग व्‍यक्तित्‍व वाली होती है. ये जातक हमेशा लोगों से घिरे हुए रहते हैं. वैसे तो इन लोगों की आर्थिक स्थिति बेहतर रहती है लेकिन इन्‍हें कभी पैसों की जरूरत पड़ जाए तो लोग इन पर पैसे न्‍योछावर करने के लिए तैयार रहते हैं.

शुभकर्तरी योग दिलाता है वैभव संपन्‍न जीवन 

यदि भाग्‍य रेखा शनि पर्वत के मूल तक जाए तो इसे शुभकर्तरी योग (Shubhkartari Yog) कहते हैं. हस्‍तरेखा शास्‍त्र में शुभकर्तरी योग को बेहद शुभ माना गया है. जिन लोगों के हाथों में ऐसा योग होता है वे बेहद तेजस्वी और आकर्षक व्यक्तित्व के मालिक होते हैं. इनके जादुई व्‍यक्तित्‍व के चलते लोग आसानी से इनसे प्रभावित हो जाते हैं. कह सकते हैं कि आमतौर पर ऐसे लोग इंफ्लूएंसर की भूमिका में रहते हैं. ये लोग अपार धन-वैभव वाला जीवन जीते हैं और कई जरियों से ढेर सारा पैसा कमाते हैं. हालांकि कई बार वे अपनी लोकप्रियता के चलते अहंकार के शिकार हो बैठते हैं, जिसके कारण उन्‍हें नुकसान भी उठाना पड़ता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Apple iPad को टक्कर देने आया Asus का धमाकेदार Laptop, दो कैमरे के साथ मिलेंगे मजेदार फीचर्स, जानिए कीमत
Next post आज लगाया जाता है भगवान श्रीकृष्‍ण को 56 भोग, जानें गोवर्धन पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि
error: Content is protected !!