May 8, 2024

जज के खिलाफ ट्वीट करने पर बुरा फंसा ये एक्टर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेंगलुरु. कन्नड़ फिल्म अभिनेता चेतन कुमार (Sandalwood Actor Chetan Ahimsa) को हिजाब मामले (Hijab Row) की सुनवाई कर रहे हाई कोर्ट के जस्टिस के खिलाफ ट्वीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सेंट्रल डिविजन के पुलिस उपायुक्त एमएन अनुचेथ ने बयान जारी कर कहा, ‘कन्नड़ फिल्म अभिनेता और कार्यकर्ता चेतन अहिंसा को मंगलवार को बेंगलुरु सिटी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ आईपीसी की 505 (2) और 504 धारा के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी.’

ट्वीट पर फंसे चेतन

चेतन कुमार के ट्वीट के आधार पर, शेषाद्रिपुरम में FIR दर्ज की गई थी. जानकारी के मुताबिक चेतन ने कथित तौर पर हिजाब मामले की सुनवाई कर रहे एक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के खिलाफ ट्वीट किया था. इससे पहले चेतन की पत्नी मेघा ने आरोप लगाया था कि कुछ पुलिस अधिकारियों द्वारा ले जाने के बाद से उनके पति ‘गायब’ हो गए हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खुद को लाइव करते हुए मेघा ने आरोप लगाया कि बिना किसी पूर्व सूचना या कानूनी नोटिस के चेतन को उसके घर से ले जाया गया और अब उसके ठिकाने का पता नहीं चल रहा है.

मेघा ने आरोप लगाया, ‘चेतन का फोन स्विच ऑफ है, उसके गनमैन का फोन भी स्विच ऑफ है. मैंने शेषाद्रिपुरम थाने में भी चेक किया तो उन्होंने कहा कि चेतन उनकी हिरासत में नहीं है और उसे पूछताछ के लिए कहीं और ले जाया गया है. यह एक तरह का अपहरण है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post चौथे चरण की वोटिंग के बीच मायावती ने BJP पर साधी चुप्पी, SP को लेकर कह दी ये बड़ी बात
Next post तमिलनाडु निकाय चुनाव नतीजों में DMK ने मारी बाजी, गढ़ में हारी AIADMK, BJP का चौंकाने वाला प्रदर्शन
error: Content is protected !!