May 9, 2024

तुर्की में रहने वाले इस शख्स की नाक है दुनिया में सबसे लंबी, रोज बढ़ रहा साइज


अंकारा. क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे लंबी नाक (Longest Nose) का रिकॉर्ड किसके नाम है? तुर्की में रहने वाले मेहमत ओजीयुरेक (Mehmet Özyürek) की नाक दुनिया में सबसे लंबी है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में उनका नाम भी दर्ज है. खासबात ये है कि उनकी नाक लगातार बढ़ रही है, यानी आने वाले दिनों में यह 3.5 इंच (8.8 सेमी) से भी लंबी हो सकती है.

11 सालों से बरकरार है Record
रिपोर्ट के अनुसार, तुर्की निवासी 71 वर्षीय मेहमत ओजीयुरेक (Mehmet Özyürek) दुनिया के एकमात्र जीवित व्यक्ति हैं जिनकी नाक 3.5 इंच (8.8 सेमी) लंबी है. करीब 11 साल पहले अपनी नाक के लिए उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया था, जिसे आज तक कोई तोड़ नहीं पाया है. ओजीयुरेक का कहना है कि उनकी नाक की लम्बाई बढ़ रही है.

Englishman के नाम है असली रिकॉर्ड
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने मेहमत ओजीयुरेक के रिकॉर्ड की घोषणा करते हुए कहा था कि उनकी नाक दुनिया के जीवित व्यक्तियों में सबसे लंबी है. हालांकि, इतिहास में सबसे लंबी नाक का रिकॉर्ड इंग्लिशमैन थॉमस वेडर्स के नाम दर्ज है. 18वीं सदी के इंग्लिशमैन की नाक अविश्वसनीय रूप से 7.5 इंच (19 सेमी) लंबी थी. अब चूंकि वो जीवित नहीं है, इसलिए ये रिकॉर्ड मेहमत ओजीयुरेक के नाम हो गया है.

Mehmet का मजाक उड़ाते थे लोग
मेहमत ओजीयुरेक को अपनी नाक के चलते कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है. लोग उनका मजाक भी उड़ाते हैं. उन्होंने कहा, ‘नाक चेहरे की शोभा बढ़ाती है. यदि नाक सही आकार में न हो तो आपका चेहरा अजीब दिखने लगता है. मेरी लंबी नाक देखकर लोग मजाक उड़ाया करते थे. शुरुआत में काफी बुरा लगता था, लेकिन फिर आदत हो गई. अब इसी वजह से मेरा नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है’.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post रंग बदलने वाला Diamond, तापमान कम होने पर पड़ जाता है पीला
Next post सबसे पावरफुल है इन 2 देशों का पासपोर्ट, INDIA के ये पड़ोसी देश रहा फिसड्डी
error: Content is protected !!