May 13, 2024

Covishield वैक्सीन लगवाने वाले कर सकेंगे France की यात्रा, कोवैक्सीन पर अब भी चुप्पी


पेरिस. फ्रांस (France) ने भारत में बने कोरोना वायरस के टीके कोविशील्ड (Covishield) की खुराक लेने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को देश में आने की अनुमति दे दी है. यह फैसला रविवार से प्रभावी होगा.

फ्रांस के पीएम ने जारी किया बयान

प्रधानमंत्री द्वारा शनिवार को जारी बयान के मुताबिक, इसके साथ ही फ्रांस ने कोरोना वायरस के डेल्टा प्रकार के संक्रमण को रोकने और अस्पतालों को दबाव से बचाने के लिए सीमा पर जांच और कड़ी कर दी है. फ्रांस ने भारत के सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा उत्पादित एस्ट्राजेनेका टीका लगवाने वालों को देश में आने की अनुमति यूरोपीय संघ द्वारा केवल यूरोप में उत्पादित एस्ट्राजेनेका टीके को मान्यता देने पर हुई आलोचना के बाद दी है.

अफ्रीका जैसे देश पहले ही दे चुके हैं मान्यता

कई यूरोपीय देश पहले ही भारत में निर्मित एस्ट्राजेनेका टीके को मान्यता दे चुके हैं, जिनका बड़े पैमाने पर ब्रिटेन और अफ्रीका में इस्तेमाल हो रहा है. प्रत्येक देश में अलग-अलग नियम होने की वजह से इस साल गर्मी की छुट्टियों में यात्रा करना और जटिल हो गया है. फ्रांस ने अबतक चीन या रूसी टीकों को मान्यता नहीं दी है. यूरोपीय संघ के औषधि नियामक ने अब तक फाइजर/बायोएनटेक, मॉडर्ना, जॉनसन ऐंड जॉनसन और एस्ट्राजेनेका के टीके को अधिकृत किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Karisma Kapoor ने इस गाने में बदले थे 30 कपड़े, क्या आप जानते हैं इस सॉन्ग का नाम?
Next post Corona Vaccine लगवा चुके ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री Sajid Javid हुए संक्रमित, खुद ट्वीट कर कही दी जानकारी
error: Content is protected !!