May 10, 2024

TMKOC के बापू जी ने 280 से ज्यादा बार मुंडवाया सिर, हुई ये बीमारी, एक टोपी ने कर दिया इलाज


नई दिल्ली. फेमस सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) बीते 13 साल से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. इस सप्ताह भी यह शो TRP लिस्ट में टॉप लिस्ट में नंबर 1 पर काबिज है. यह शो देश में टेलीविजन इतिहास का सबसे हिट शो भी कहा जाने लगा है. लेकिन इस शो को यह सफलता इतनी आसानी से नहीं मिली, बल्कि इस शो की पूरी टीम ने इसे बनाने में जी जान से मेहनत की है. क्या आप जानते हैं कि शो के बापूजी यानी अमित भट्ट (Amit Bhatt) को अपने किरदार में उतरने के लिए कई बार रियल लाइफ में सिर मुंडवाना पड़ा है. जिसके कारण वह एक बीमारी का शिकार भी हुए थे. आइए आपको बताते हैं अमित भट्ट के गंजे किरदार से टोपी वाले बापूजी की पूरी कहानी.

कैरेक्टर डिटेलिंग के कारण फंसे अमित 

कई बार हम फिल्मों के कारण स्टार्स के वजन बढ़ाने घटाने और उनके बालों पर रियल लाइफ में बदलाव को देखकर दंग रह जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बेहतरीन कलाकार सिर्फ बड़ी फिल्म के लिए ही नहीं बल्कि अपने हर किरदार के साथ इतना ही इमानदार होता है. हम बात कर रहे हैं अमित भट्ट (Amit Bhatt) की, जिन्होंने शो में चंपक लाल गढ़ा के किरदार में कैरेक्टर डिटेलिंग लाने की कोशिश में तकरीबन 280 बार अपने खूबसूरत लहराते बालों पर उस्तरा चलवा दिया. इसके चक्कर में वह संक्रमण का शिकार भी हो गए थे.

क्यों कराते बार-बार थे मुंडन 

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के पुराने दर्शकों को याद होगा कि में अमित भट्ट (Amit Bhatt) यानी चंपकलाल (जेठालाल के पिता) पहले गांधी टोपी नहीं पहना करते थे. आज भी पुराने शोज की क्लिपिंग में उनका गंजा सिर ही दिखता है. हालांकि निर्माताओं ने उनके किरदार के लिए गंजा विग पहनने का सुझाव दिया गया था, वहीं अमित ने प्राकृतिक गंजे दिखने के लिए अपना सिर मुंडवाने का फैसला किया. जिसके लिए वह रोज कैमरे के सामने आने से पहले अपना मुंडन कराते थे. बाद में उन्हें लगातार मुंडन कराने के चलते सिर की स्किन में एलर्जी झेलनी पड़ी.

सुनाई थी आपबीती 

द मोई ब्लॉग यूट्यूब चैनल के साथ बातचीत करते हुए अमित भट्ट (Amit Bhatt) ने इस पूरे वाकये पर बड़ा खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि शूटिंग के लिए, वह हर 2-3 दिनों में अपना सिर मुंडवाते थे. उन्होंने ठीक 283 बार अपना सिर मुंडवाया था. दुर्भाग्य से, अधिक बार रेजर ब्लेड का उपयोग करने के कारण, उन्हें त्वचा के संक्रमण का शिकार होना पड़ा. डॉक्टरों ने उन्हें सिर ना मुंडवाने की सलाह दी थी.

टोपी ने किया इलाज

इस परेशानी से निपटने के लिए भी अमित ने विग का सहारा नहीं लिया बल्कि उन्होंने चंपकलाल के किरदार में रियल टच बनाए रखने के लिए ‘गांधी टोपी’ पहनने का फैसला किया. तब से अब तक हम बापू जी को गांधी टोपी और सर्दियों वाली मंकी कैप में ही देखते है.

इस एपिसोड से बदला था रूप

बता दें कि एक बार ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की गोकुलधाम सोसाइटी में एक भूतनी की एंट्री हुई थी. इसी कहानी के बीच पहली बार अमित भट्ट यानी चंपकलाल ने पहली बार गांधी टोपी पहने नजर आए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post धर्म को लेकर PAK टीम में भेदभाव का शिकार हुआ था ये खिलाड़ी, अफरीदी पर लगाए बड़े आरोप
Next post रूठी हुई Shamita Shetty को Raqesh Bapat ने सबके सामने किया किस, वायरल हुआ वीडियो
error: Content is protected !!