May 10, 2024

विंदु दारा सिंह फिल्म स्टार अयोध्या की रामलीला में हनुमान की भूमिका में : अतुल सचदेवा सीनियर जर्नलिस्ट

दिल्ली. दिल्ली के लि मेरिडियन होटेल में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अयोध्या की रामलीला कमेटी के फाउंडर अध्यक्ष सुभाष मालिक (बॉबी) ने बताया कि यह अयोध्या की रामलीला का तीसरा संस्करण है।जो अयोध्या में लक्ष्मण किला सरयू नदी के किनारे किया जाता हैं। अयोध्या की रामलीला का आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी और माननीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री जयवीर सिंह जी और अयोध्या की रामलीला के मुख्य संरक्षक श्री प्रवेश साहिब वर्मा (भाजपा सांसद)जी के सहयोग से अयोध्या की रामलीला का आयोजन होता है।आज दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का हमारा एक ही उद्देश्य है की भगवान श्री राम की रामलीला को सभी राम भक्त घर पर बैठकर देख पाएं। इसलिए हम विभिन्न जगहों पर अयोध्या की रामलीला की प्रेस कांफ्रेंस करते हैं। अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला है, 2020 में 16 करोड़, और 2021 में बाईस करोड़ से ज्यादा अयोध्या की रामलीला का लाइव टेलीकास्ट दूरदर्शन और कई सेटेलाइट चैनल और सोशल मीडिया यूट्यूब पर होता है।

इस मौके पर अयोध्या की रामलीला में मुख्य भूमिका निभा रहे राहुल भूचर  (श्री राम की भूमिका) ने बोला अयोध्या की रामलीला भगवान श्री राम के आशिर्वाद से होती है।और इसको दुनिया के कोने कोने में भगवान श्री राम के भक्त देखते हैं।इस मौके पर सीता की भूमिका निभा रही दीक्षा रैना जी ने बोला कि मैं अपने आपको बड़ा भाग्यशाली मानती हूं की में अयोध्या की रामलीला में माता सीता की भूमिका निभा रही हूं।और जाने माने फ़िल्म स्टार विंदु दारा सिंह जी जो अपने आप में बहुत बड़ा नाम हैं अयोध्या की रामलीला में हनुमान  की भूमिका निभा रहे हैं।इस मौके पर विंदु दारा सिंह जी ने बोला अयोध्या की रामलीला भगवान श्री राम के आशिर्वाद से होती हैं।इसका आयोजन भगवान श्री राम के आशिर्वाद से होता है में इसमें राजा जनक की भूमिका निभा रहा हूं।और मेरे मित्र गिरजा शंकर, भाग्यश्री,राकेश बेदी, रजा मुराद, गुर्फी पेंटल,और कई बॉलीवुड की महान हस्तियां अयोध्या की रामलीला में काम कर रही हैं।
भगवान श्री राम के आशिर्वाद से अयोध्या कि रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला है। भगवान श्री राम के भक्तो ने इसे विश्व की सबसे बड़ी रामलीला बनाया है। अयोध्या कि रामलीला में सबसे बड़ा सहयोग से  उत्तर प्रदेश सरकार माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के सहयोग से  अयोध्या की रामलीला का आयोजन हो पाया है।और उनका सहयोग  हमारे पर रहता है,हम बड़े भाग्यशाली है, और अयोध्या कि रामलीला इस वर्ष अपने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड देगी,2020 में सोलह करोड़ से ज्यादा भगवान राम भक्तो ने इसे देखा था।2021 मे बाईस करोड़ से ज्यादा राम भक्तो ने देखा था।इस बार हमे पुरी उम्मीद है, भगवान श्री राम के आशिर्वाद से अयोध्या कि रामलीला पिछले सारे रिकॉर्ड तोड देगी। इस मौके पर अयोध्या कि रामलीला कमेटी के क्रिएटिव डायरेक्टर व जनरल सेक्रेटरी शुभम मलिक ने बोला की अयोध्या कि रामलीला में इस बार 1600 फुट का LED सेट तैयार हो रहा हैं।और बॉलीवुड की  कई महान हस्तियां अयोध्या कि रामलीला में काम कर रही हैं।
अयोध्या कि रामलीला कमेटी के फाउंडर अध्यक्ष सुभाष मालिक(बॉबी) ने बताया अयोध्या कि रामलीला का अयोजन दिनांक 25 सितंबर से 5अक्टूबर 2022 तक अयोध्या में हर वर्ष कि तरह लाइव देख पाएंगे।इस वर्ष  अयोध्या कि रामलीला का तीसरा संस्करण होगा। जिसको लाइव दिखाया जाएगा।  शाम 7 से रात 10  बजे तक  दूरदर्शन पर देख पाएंगे। , श्री रवि किशन जी केवट, श्री विंदू दारा सिंह जी हनुमान, श्री गजेंद्र चौहान जी राजा जनक,, श्री शाहबाज खान  जी रावण , श्री गुर्फी पटेल जी नारद मुनि, श्री गिरजा शंकर जी दशरथ, कपिल शर्मा शो की बुआ जी उपासना सिंह जी कैकेई,  दीक्षा रैना जी सीता, राहुल बुचर राम , रजा मुराद महर्षि विश्वामित्र की भूमिका निभाएंगे। इस मौके पर मौजूद थे, अयोध्या कि रामलीला कमेटी के चेयरमैन राकेश बिंदल,और वॉइस चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल, वॉइस चेयरमैन कैप्टन राज माथुर, वॉइस चेयरमैन अनुज अग्रवाल, संरक्षक सात प्रकाश राणा ,वाइस चेयरमैन पवन वत्स ,उपाध्यक्ष दीपक भगचंदनी जी ने बोला अयोध्या कि रामलीला 25 सितंबर से 5 अक्टूबर तक अयोध्या में तीसरा संस्करण होने जा रहा है। हमारे लिए यह बड़ी खुशी की बात है।भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में अयोध्या कि रामलीला का आयोजन होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब्स स्लम एरिया की बच्चियों के साथ मनाया सावन उत्सव
Next post 5 G सेवा के लिए कारपोरेट मुकाबला के बीच होगी टक्कर : Atul Sachdeva
error: Content is protected !!