May 8, 2024

विश्वाधारंम सौम्य एक नई उड़ान की संस्थापिका सौम्य रंजीता दास ने वैक्सीनेशन की अफवाहों से दूर रहने की जानकारी दी

इस कोरोना महामारी के समय मे वैक्सीनेशन को लेकर लोगों के मन मे बहोत सारी धारणायें है,खास करके युवतियों को पीरियड्स के दौरान वैक्सीन को लेकर,इन्ही सब के बीच एक खबर सामने आई कि कोरोना का टीका लगवाने वाली कुछ औरतों का सायकल गड़बड़ा रहा है।   हमने सोचा कि हमारे देश मे भी अब 18 साल से ऊपर की आयु वाली लड़कियां टीका लगवाएंगी ,तो उन्हें इस बात की जानकारी होनी चाहिए, की इस वैक्सीन से क्या उनके पीरियड्स पर कोई असर तो नहीं पड़ेगा, साथ ही फर्टिलिटी को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं, लेकिन अधिकांश गायनेकोलॉजिस्ट का कहना है कि,ऐसा कुछ भी नहीं है, वैक्सीन बहोत सेफ है, और ये जो अफवाह आ रही हैं, उसका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है, की वैक्सीन की वजह से अनियमितता हो रही है, इन सबके अलावा एक और मुद्दा है, जिसे लेकर लोग काफी टेंशन में है,वो ये की वैक्सीन लड़कियों की फर्टिलिटी पर भी असर करती है, लेकिन बहोत सारे डॉक्टरों का दावा है, की ऐसी बातें आधारहीन हैं, बिल्कुल निराधार हैं,ऐसा कुछ भी नहीं है, यहाँ मैं बताना चाहूंगी कि वैक्सीन को लेकर आप बिल्कुल निश्चिंत रहें, इससे फर्टिलिटी पर भी कोई असर नहीं होगा।
हमने जितने भी एक्सपर्ट से बात की ,उनमें से ज्यादातर ने यही कहा कि वैक्सीन का पीरियड्स और फर्टिलिटी पर कोई प्रभाव नही पड़ता, मैं सौम्य रंजीता आपसे अपील करती हूं कि किसी भी अफवाह पर आंख मूंदकर भरोसा ना करें, और वैक्सीन जरूर लगवाएं,और खुद को इस महामारी से सुरक्षित रखे,और अपनी इम्युनिटी बढाने के लिए पोषक आहार लें,विटामिन c को ज्यादा से ज्यादा अपने भोजन में शामिल करें,और मास्क को अपने जीवन का अहम हिस्सा बनावें, क्योंकि आप सुरक्षित तो परिवार, समाज और राष्ट्र सुरक्षित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post हनुमान जन्मोत्सव पर सामाजिक संस्था द्वारा 1 टन गोकाष्ठ दिया गया
Next post व्यापार विहार के व्यापारी शासन के निर्देशानुसार रात्रि को 11बजे से सुबह 7 बजे तक दुकान खोलने और व्यापार करने को राजी हुए
error: Content is protected !!