
मेयर ने दिए अतिक्रमण हटाकर सफाई कराने के निर्देश

बिलासपुर. पिछले दिनों हुई तेज बारिश से शहर के विभिन्न स्थानों में जलभराव की स्थिति निर्मित हुई थी। इसे देखते हुए मेयर किशोर राय ने रविवार को शुभम में विहार एवं भारतीय नगर क्षेत्र का निरीक्षण किया । इस दौरान नालों के ऊपर हुए अतिक्रमण को हटाकर कर सफाई करने के निर्देश दिए गए।पिछले दिनों शहर के विभिन्न वार्डों में बारिश से जलभराव की स्थिति निर्मित हुई थी। इस दौरान शहर के विभिन्न बड़े नालों के जाम होने और नालों में अतिक्रमण के कारण भी सफाई नहीं होने की बातें सामने आई थी । जलभराव की स्थिति सामान्य होने पर मेयर श्री किशोर राय ने रविवार को शहर के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। सबसे पहले मेयर श्री किशोर राय शुभम विहार कॉलोनी पहुंचे। यहां के लोगों से मिलकर सफाई व्यवस्था एवं जलभराव की स्थिति पर चर्चा की गई। चर्चा उपरांत नालों की सफाई कराने के निर्देश मेयर से किशोर राय ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए। कुछ जगहों पर नालों के ऊपर अतिक्रमण होने की बातें सामने आई, जिसपर तत्काल कार्रवाई कर अतिक्रमण को हटाने और नालों की सफाई करने के निर्देश श्री किशोर ने की के दिए। इसके बाद मेयर श्री किशोर राय ने भारतीय नगर तालाब क्षेत्र का निरीक्षण किया। यहां के नागरिकों ने तालाब के आसपास अतिक्रमण होने एवं सड़क संबंधित शिकायतें की थी, जिस पर भी मेयर श्री राय ने अतिक्रमण को हटाने और सड़क संबंधी समस्या को तत्काल दूर करने अधिकारियों को निर्देशित किए। लोगों ने बताया कि भारतीय नगर में जलभराव होने का सीधा प्रभाव यहां के मुक्ति धाम पर पड़ता है।जलभराव का पानी मुक्तिधाम में जमा हो जाता है, जिससे यहां अंतिम संस्कार करने में लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसपर मेयर श्री किशोर राय द्वारा क्षेत्र के सभी नालों की सफाई और पानी निकासी के विकल्प पर काम करने संबंधित जोन कमिश्नर को निर्देशित किया गया। उन्होंने क्षेत्र के नालो के अतिरिक्त पानी को विकल्प के तौर पर बड़े नालों में डाइवर्ट करने की बात कही। निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य श्री श्याम साहू सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
मेयर ने खड़े होकर कराया बड़े नालों की सफाई
निरीक्षण के दौरान शुभम विहार क्षेत्र में जेसीबी एवं कर्मचारियों द्वारा नालों की सफाई की जा रही थी। इस दौरान मेयर श्री राय ने खड़े होकर बड़े नाले, कलवर्ट की सफाई कराई। नाले से निकले मलबा को तत्काल उठाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। मेयर श्री राय ने कहा कि नालों की सफाई में किसी भी तरह की कोताही बरतने पर संबंधित अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी।
More Stories
कांग्रेस झुग्गी – झोपड़ी प्रकोष्ठ कार्यकारिणी का हुआ विस्तार, यशवंत बने ब्लॉक अध्यक्ष
बिलासपुर. कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिले में कार्यकारिणी का विस्तार करते हुये वरिष्ठ कांग्रेस जनो की अनुशंसा पर जिला...
नशीली कफ सिरप बेचने वाला मेडिकल संचालक गिरफ्तार
बिलासपुर. निजात अभियान के तहत पिछले माह मेडिकल स्टोर वालों की थानावार मीटिंग लेकर नशे के लिए प्रयुक्त होने वाले...
मुख्यमंत्री के प्रवास के बाद निराश ही हाथ लगी:कौशिक
बिलासपुर. पूर्व विधानसभाध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के प्रवास से क्षेत्र के...
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में चतुर्थ दीक्षांत समारोह 28 मार्च को , राज्यपाल होंगे शामिल
65 मेधावियों को दिया जाएगा गोल्ड मेडल बिलासपुर . अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के चतुर्थ दीक्षांत समारोह का आयोजन...
धनिका काई शितो रियो कराटे छत्तीसगढ़ की बिलासपुर शाखा द्वारा आयोजित बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा
बिलासपुर. छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह जी के द्वारा कराटे के खिलाडियो को आज किया गया सम्मानित। आज धमिका...
पितांबरा पीठ उत्सव में ,दर्शन करने पहुंचे जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा
बिलासपुर. श्री पितांबरा पीठ सुभाष चौक सरकंडा बिलासपुर छत्तीसगढ़ स्थित त्रिदेव मंदिर में चैत्र नवरात्रि के पांचवे दिन ब्रह्माशक्ति बगलामुखी...
Average Rating