विजन अमृत काल भारत का 2047 – अतुल सचदेवा

दिल्ली .  Vision Amrit Kaal Bharat 2047 का प्रोग्राम हो रहा है इस पर 2047 भारत की विकास को लेकर  विचार और चर्चा की। इस में शिक्षा और कानून के विशेषज्ञ रक्षा विशेषज्ञो और दिल्ली डाक्टरों ने स्वास्थ्य पर अपने विचार व्यक्त किए । कानून विशेषज्ञों ने भारत के कानून की जानकारी दी । इस में Ex Law Commission member अमरजीत सिंह  ने कानून के बारे में जानकारी दी और चर्चा की  कुमार मुकेश, बार काउंसिल ऑफ दिल्ली (hony. Secretary)  ने भी कानून के विभिन्न पहलुओं के बारे मे अपने विचार रखे थे खासकर आर्बिट्रेशन और मीडिएशन के बारे में विस्तार में जानकारी दी गई ।  श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रिंसिपल डॉक्टर जसविंदर सिंह ने  नई शिक्षा नीति अपने विचार रखे ,भारत के विकास में योगदान होगा
 भारत की इकनोमिक पर भी  विस्तार से चर्चा की और जीडीपी GDP वृद्धि पर  विचार रखे और भारत के विकास के बारे में भी अपनी विचार रखे । ग्रामीण क्षेत्र के विकास और किसानों से विकास के लिए भी किसी के कृषि में विकास कार्य पर  किसानों के योगदान की कार्य प्रणाली पर चर्चा की ।भारत में सोलर एनर्जी पर चर्चा की।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!