October 12, 2024
ब्राह्मण बहनों ने की सुहागन पूजा
बिलासपुर . राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ जिला बिलासपुर की बहनों ने नवरात्रि के पावन पर्व पर सुहागन पूजा की यह पूजा संभाग प्रभारी मीनू दुबे एवं रश्मि शुक्ला के द्वारा सभी ब्राह्मण बहनों के बीच में हरदेव लाल मंदिर में रखी गई जिसमें सभी बहनों को सुहाग पूजा करके सुहाग सामग्री एवं मीठे का प्रसाद वितरित किया गया उपस्थित बहनों में मीनू दुबे, रश्मि शुक्ला, शोभा त्रिपाठी, प्रेमलता दुबे ,शशि प्रभा पांडे, साधना दुबे ,शशि तिवारी, लता दुबे,नंदिनी दुबे,दिव्या चतुर्वेदी, अर्चना शुक्ला ,सुलेखा शर्मा एवं ब्राह्मण समाज की सभी 40 बहने सम्मिलित हुई राष्ट्रीय प्रभारी प्रतिभा पांडे जिला अध्यक्ष अर्चना तिवारी प्रदेश प्रभारी संगीता शर्मा ने राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की ओर से सभी बहनों को शुभकामनाएं दें