हथेली की इस रेखा के कारण लगती है लॉटरी, क्‍या आपके हाथ में भी है?


नई दिल्‍ली. हाथ की रेखाएं पैसे मिलने और जाने दोनों के संकेत देती हैं. व्‍यक्ति अपनी मेहनत से तो पैसा (Money) कमाता ही है लेकिन भाग्‍य (Luck) की मेहरबानी भी कई बार उसे बिना मेहनत के ढेर सारा पैसा दिला देती है. हथेली की रेखाएं ऐसे योग भी बनाती हैं जो बताती हैं कि व्‍यक्ति को अचानक कहीं से ढेर सारा पैसा मिलेगा. ये पैसा साफतौर पर उसे अपनी किस्‍मत के कारण मिलता है, जैसे किसी रिश्‍तेदार की संपत्ति मिल जाना, लॉटरी (Lottery) लग जाना या कहीं से कोई खजाना हाथ लग जाना.

ऐसे बनता है लॉटरी लगने का योग 

इस योग के बारे में व्‍यक्ति की हथेली की सूर्य रेखा (Surya Rekha) से पता चलता है. यह रेखा चंद्र  पर्वत से शुरू होकर अनामिका उंगली के मूल तक जाती है.

– सूर्य रेखा कलाई तक फैली हुई हो तो जातक को कम उम्र में ही प्रसिद्धि मिल जाती है. वहीं यह रेखा हृदय रेखा और अनामिका उंगली के बीच फैली हुई हो तो व्यक्ति 40 साल की उम्र के बाद सफल और प्रसिद्धि पाता है.

– सूर्य रेखा बहुत अच्‍छी होने के अलावा यदि जीवन रेखा और मस्तिष्‍क रेखा मिलकर त्रिकोण बनाएं तो ऐसे व्‍यक्ति को बड़ी लॉटरी लगने की संभावना होती है.

– यदि किसी व्यक्ति के हाथ में आधी सूर्य रेखा न हो तो व्यक्ति अपने जीवन के दूसरे दौर में प्रसिद्धि हासिल करता है.

– सूर्य रेखा के अलावा भाग्य रेखा व्‍यक्ति के भाग्‍य के बारे में बताती है लेकिन कुछ लोगों के हाथ में भाग्‍य रेखा नहीं होती है, ऐसे में सूर्य रेखा ही उनके भाग्य और समृद्धि के बारे में बताती है.

– जिन जातकों के हाथ में ये दोनों रेखाएं न हों, उन्‍हें भी सफलता जरूर मिलती है लेकिन उसके लिए उन्‍हें संघर्ष करना पड़ता है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!