iPhone 13 पर सबसे बड़ा डिस्काउंट, पाएं 60 हजार रुपये की छूट, जानिए जबरदस्त Offers
नई दिल्ली. आज 26 नवंबर है और आज से पश्चिमी देशों में मशहूर Black Friday Sale की शुरुआत हो गई है. यह सेल एक सालाना सेल है जिसमें तरह-तरह के प्रोडक्ट्स पर जोरदार डिस्काउंट्स दिए जाते हैं. अमेरिका में मनाए जाने वाले थैंक्सगिविंग के बिल्कुल बाद इस सेल का आगाज होता है और फिर अगले चार दिनों तक लोग इस सेल से मन भर कर खरीदारी करते हैं. आइए इस सेल के कुछ कमाल के ऑफर्स के बार में जानते हैं..
iPhone 13 पर पाएं 60 हजार रुपये तक की छूट
अमरीकी टेलीकॉम कैरियर Verizon इस ब्लैक फ्राइडे सेल में एक धमाकेदार ऑफर लेकर आया है. अगर आप एप्पल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन को खरीदना चाह रहे हैं, तो Verizon एप्पल के लेटेस्ट, iPhone 13 पर $800 (लगभग 60 हजार रुपये) तक की छूट दे रहा है जिसमें एक्सचेंज ऑफर भी शामिल है. Verizon कई सारे अनलिमिटेड डेटा प्लान्स देता है और कुछ ऐसे प्लान्स हैं जिनको चुनने के बाद ही आप इस ऑफर का लाभ उठा पाएंगे.
OnePlus 9 Pro पर मिल रहा है 20 हजार का डिस्काउंट
एप्पल को अगर कोई एंड्रॉयड स्मार्टफोन कंपनी टक्कर दे रही है, तो वो OnePlus है. अगर आप OnePlus का कोई स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो इस ब्लैक फ्राइडे सेल में आपको OnePlus का लेटेस्ट स्मार्टफोन, OnePlus 9 Pro बेहद कम कीमत में मिल जाएगा. अमेजन और बेस्ट बाइ से आप OnePlus 9 Pro को $270 (लगभग 20 हजार रुपये) के डिस्काउंट के बाद $800 (करीब 60 हजार रुपये) में खरीद सकते हैं.
Google Pixel 6 भी खरीदें सस्ते में
अगर आप गूगल के लेटेस्ट स्मार्टफोन, Google Pixel 6 को खरीदने का सोच रहे हैं तो हम आपको बता दें कि आप इसके 128GB के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को बेस्ट बाइ से केवल $499 (करीब 27 हजार रुपये) में खरीद सकते हैं. ऐसा तब मुमकिन है जब आप Verizon, T-Mobile, Sprint या फिर AT&T से इस फोन को ऐक्टिवेट कराते हैं. इस तरह की कई सारी डील्स हैं जिनका फायदा आप इस ब्लैक फ्राइडे सेल में उठा सकते हैं. हालांकि ये ऑफर्स विदेश में उपलब्ध हैं, हम आपको यह सुझाव देते हैं कि आप चेक जरूर कर लें कि ये कंपनियां ग्लोबल शिपिंग की अनुमति देती हैं या नहीं और अगर नहीं तो आप किसी थर्ड पार्टी कोरियर सर्विस से भी अपना पैकेज मंगवा सकते हैं. आपको बता दें कि भारत में फ्लिपकार्ट, अमेजन और क्रोमा जैसे प्लेटफॉर्म्स भी ब्लैक फ्राइडे सेल का भारतीय वर्जन लेकर आए हैं.