May 26, 2024

Apple ने दी लड़कियों को Good News! iPhone 13 नजर आएगा इस रंग में, नई Photo ने उड़ाए सबके होश


नई दिल्ली. पिछले कुछ हफ्तों में Apple iPhone 13 सीरीज को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आई हैं. यह नई Apple सीरीज जल्द ही लॉन्च होगी और जैसे-जैसे लॉन्च की तारीख नजदीक आती है, इंटरनेट पर अधिक रिपोर्टें आ रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple सितंबर में iPhone 13 सीरीज से पर्दा उठाएगी. इस सीरीज में iPhone 13 मिनी, iPhone 13, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max सहित चार मॉडल शामिल होंगे. अब आईफोन 13 की नई तस्वीर सामने आई है. जहां फोन नए रंग में दिखाई दे रहा है.

रोज गोल्ड रंग में भी लॉन्च हो सकता है iPhone 13

आईफोन 13 रोज़ गोल्ड रंग में लॉन्च हो सकता है. एप्पल खास तौर पर लड़कियों और कम उम्र के लोगों के लिए यह रंग लॉन्च कर सकता है. बता दें, रोज़ गोल्ड कलर बाकी कंपनियों के फोन में लॉन्च होते रहे हैं. एप्पल ने भी पिछले आईफोन सीरीज में यह कलर लॉन्च किया था. लेकिन पिछले कुछ सालों से यह कलर नहीं आ रहा था. कंपनी ने गोल्ड कलर लॉन्च किया था. लेकिन रोज गोल्ड आईफोन 13 के साथ आ सकता है.

iPhone 13 में होंगे यह अहम बदलाव

इसके अलावा, iPhone 13 प्रो सीरीज में छिपे हुए ईयरपीस होंगे. फेस आईडी लाने के लिए एप्पल ऐसा करेगा. यह पहली बार है जब Apple 2017 में iPhone X के लॉन्च के बाद से स्क्रीन डिज़ाइन में बदलाव करेगा. पीछे की तरफ, यह डिवाइस ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ-साथ LiDAR सेंसर के साथ आता है. कैमरा मॉड्यूल का आकार और मोटाई भी बढ़ गई है.

बिजली भी बचाएगा iPhone 13

नई iPhone 13 सीरीज अभी भी नॉच डिज़ाइन का उपयोग करके फुल-स्क्रीन डिज़ाइन को अपनाएगी. यह सैमसंग के LTPO OLED पैनल के साथ आएगा, 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा और स्क्रीन रिफ्रेश रेट फंक्शन का एक इंटेलिजेंट एडजस्टमेंट लाएगा. ऑटोमैटिक रिफ्रेश रेट स्विच 1 – 120Hz के बीच होगा. यह अंततः इस उपकरण की बिजली की खपत को बचाएगा.

कैमरे में भी होंगे अहम बदलाव

इसके अलावा, यह नई सीरीज नए A15 बायोनिक प्रोसेसर का उपयोग करेगी, वाई-फाई 6E तकनीक का समर्थन करेगी, और कैमरा विभाग में कुछ सुधार लाएगी. यह 5पी (एफ/2.4) से एक नए अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस का उपयोग करेगा और फिक्स्ड फोकस (एफएफ) को 6पी (एफ/1.8) में अपग्रेड करेगा। यह डिवाइस ऑटो फोकस (AF) को भी सपोर्ट करेगा.

सबसे महंगा हो सकता है iPhone 13 प्रो मैक्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये डिवाइस सितंबर में आएंगे जैसा कि पहले बताया जा चुका है. स्क्रीन, कैमरा और अन्य क्षेत्रों में महत्वपूर्ण अपग्रेड के कारण, iPhone 13 प्रो मैक्स Apple के इतिहास में सबसे महंगा iPhone बन सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Monty Panesar का दावा, ‘अगर ये मुश्किल काम कर लिया तो Team India जीत जाएगी तीसरा टेस्ट’
Next post Vivo ने दिया भारतीय यूजर्स को बड़ा Surprise, लॉन्च किया 50MP कैमरे वाला धमाकेदार स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स
error: Content is protected !!