May 19, 2024

बड़ा खुलासा – छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी के पिछड़ा वर्ग की प्रदेश सचिव कर रही है अवैध रूप से स्कूल का संचालन : अनु सिंह

रायपुर. जब से कांग्रेस की सरकार आई है छत्तीसगढ़ ऐसा कोई भी अवैध काम नहीं है जो ना हो रहा हो। इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी अपने ही कार्यकर्ताओं के द्वारा अवैध रूप से स्कूल का संचालन करवाती है और एक तरफ कहती है कि छत्तीसगढ़ को सुंदर विकसित राज्य बनाना है।

बच्चों को शिक्षा देना है और दूसरी तरफ शिक्षा का अवैध कारोबार उनकी ही पार्टी  की उषा श्रीवास जो स्वामी विवेकनंद स्कूल  lig 294 में संचालित  करती है। क्या एक कमरे में स्कूल का संचालन संभव है  जब इसकी जानकारी समाजसेवी अनु सिंह को होती है वह तत्काल इस बात को संज्ञान में लेकर के डीईओ ऑफिस पहुंचकर वहां से जानकारी पता लगाई तब पता चला की ऐसा कोई भी स्कूल विभाग के जानकारी में नहीं है वो भर निकल  कर  जांच की मांग करती हैं।

विभाग के द्वारा इतनी लापरवाही बरती जाती है कि एक हफ्ते बाद जब जांच बैठाई जाती है। तब पता चलता है कि उसी दिन विभाग में स्कूल संचालिका आवेदन देती हैं। एक तरफ शिक्षा विभाग का कहना है कि मान्यता प्राप्त करने के लिए जब आवेदन आएगा। तभी आप आवेदन भरकर मान्यता ले सकते हैं दूसरी तरफ अवैध रूप से स्कूल संचालन कर रही महिला दिनांक 31 अगस्त 2021 को मान्यता के लिए आवेदन देती है और उसको स्वीकार कर लिया जाता है तो इससे साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस की सरकार सभी विभागों को अपना गुलाम बना कर रखी है और उनके इशारों पर सारे काम होते हैं और कांग्रेस ऐसी ही महिलाओं को आगे बढ़ाती है।

जो अवैध काम कर सके कुछ समय पहले भी सूचनाएं आई थी कि हुई श्रीमती उषा श्रीवास ने कुछ गलतियां की थी। जिसकी वजह से पार्टी से उनको बाहर निकाला गया था। वापस उनको पिछड़ा वर्ग का प्रदेश सचिव बना दिया गया। शायद कांग्रेस पार्टी अवैध काम करने वालों के साथ ही सरकार बना सकती है। साफ-सुथरे लोगों के साथ शायद वह सरकार नहीं बना सकती और स्कूल को मान्यता प्राप्त नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post राष्ट्रीय पोषण दिवस – स्वस्थ समृद्ध राष्ट्र एवं समाज के सर्वांगीण विकास में पोषण का समुचित ज्ञान जरुरी : योग गुरु महेश अग्रवाल
Next post यूट्यूब में भारतीय पॉप स्टारों के गाने सबसे ज्यादा लोकप्रिय : अतुल सचदेवा, सीनियर जर्नलिस्ट
error: Content is protected !!