June 3, 2024

सिर्फ 1500 रुपये में घर उठाकर लाएं Split AC

अमेजन (Amazon) पर काउंटडाउन डील्स (Countdown Deals) सेल लाइव है. इस सेल में स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, कूलर, AC, फ्रिज जैसे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर धमाकेदार डिस्काउंट दिया जा रहा है. गर्मी का सीजन आ चुका है. गर्मी इतनी जोर पर है कि कूलर भी जवाब दे रहे हैं, सिर्फ AC ही राहत दे रहा है. ऐसे में हम आपको ऐसे AC के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको आप बेहद सस्ते दाम में खरीद सकते हैं. Blue Star के Split AC पर धमाकेदार ऑफर मिल रहा है. आइए जानते हैं कैसे इसको सस्ते में खरीदा जा सकता है.

Amazon Countdown Deals: Blue Star 1.0 Tr 3 Star Fixed Speed Split AC Offers And Discounts

Blue Star 1.0 Tr 3 Star Fixed Speed Split AC की लॉन्चिंग प्राइज 44,750 रुपये है, लेकिन अमेजन पर यह 29,990 रुपये में उपलब्ध है. AC पर सीधे-सीधे 14,760 का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी है, जिससे AC की कीमत और कम हो जाएगी.

Amazon Countdown Deals: Blue Star 1.0 Tr 3 Star Fixed Speed Split AC Bank Offer

Blue Star 1.0 Tr 3 Star Fixed Speed Split AC को खरीदने के लिए अलग आप Kotak Bank के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 1250 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. जिसके बाद AC की कीमत 28,740 रुपये हो जाएगी. इसके बाद एक्सचेंज ऑफर भी है.

Amazon Countdown Deals: Blue Star 1.0 Tr 3 Star Fixed Speed Split AC Exchange Offer

Blue Star 1.0 Tr 3 Star Fixed Speed Split AC पर 5,050 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. अगर आप पुराना AC एक्सचेंज करते हैं, तो आपको इतना ऑफ मिल जाएगा. लेकिन 5,050 रुपये का ऑफ तभी मिलेगा जब आपका पुराना AC अच्छी कंडीशन में हो और मॉडल लेटेस्ट हो. अगर आप पूरा ऑफ पाने में कामयाब रहे तो AC की कीमत 23,690 रुपये हो जाएगी.

Amazon Countdown Deals: Blue Star 1.0 Tr 3 Star Fixed Speed Split AC EMI Option

अगर आप HDFC के क्रेडिट कार्ड से AC को EMI पर खरीदते हैं, तो आपको 24 महीने तक हर महीने 1,454 रुपये देने होंगे. लेकिन आपको इसके लिए बैंक को 199 रुपये की प्रोसेसिंग फीस देनी होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ये 4 चीजें गर्मी में करेगी हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल
Next post Jio के सस्ते Plan में 365 दिन तक रोज 2.5GB डेटा और Disney+ Hotstar Free
error: Content is protected !!