April 27, 2024

चिपचिपाते पसीने से बचने लाए ये Mini Fan, कीमत हजार से भी कम

तपती गर्मी का सीजन आ चुका है. भारत के कई राज्यों में तापमान 40 डिग्री से ज्यादा हो गया है. गर्मी से राहत पाने के लिए लोगों ने AC-कूलर निकाल लिए हैं. लेकिन कई लोग ऐसे हैं, जिन्हें ऑफिस या छोटी प्लेस के लिए कॉम्पेक्ट टेबल फैन की जरूरत होती है. आज हम आपको ऐसे कॉम्पैक्ट टेबल फैन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हजार रुपये से भी कम आते हैं, लेकिन कूलिंग बिल्कुल AC की तरह करते हैं. ये मिनी टेबल फैन काफी स्टाइलिश और एलिगेंट लुक में आते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में…

icall Powerful Rechargeable High Speed Mini Fan

यह छोटू सा फैन की खासियत इसकी क्लिप है. इस फैन में एक क्लिप मौजूद है. इससे आप फैन को कहीं भी फिट कर सकते हैं. इसको किचन, ऑफिस या फिर टेबल पर रख सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी फास्ट कूलिंग आपको गर्मी से राहत देगी. अमेजन पर यह फैन 549 रुपये में उपलब्ध है.

TALLIN Creative Desk Clip Electric Mini Fan

यह पोर्टेबल फैन स्टाइलिश डिजाइन में आता है. यह फैन काफी लाइट है, यानी इसको कहीं भी ले जाया सकता है. अमेजन पर इस फैन को 4 स्टार रेटिंग दी गई है. बता दें यह रेटिंग खरीदने वालों के रिव्यूज के आधार पर दी जाती है. इस फैन दो एडजेस्टेबल विंड स्पीड के साथ आता है. इसको तेज या फिर धीमी स्पीड पर कर सकते हैं. इसकी कीमत अमेजन पर 985 रुपये है.

Sposito Table Fan

यह पोर्टेबल फैन राउंड शेप में आता है. इसमें यूजर को AC और DC दोनों करंट का सपोर्ट मिलता है. 8 इंच वाला यह कूलर शानदार कूलिंग करता है. सबसे खास इसमें इन बिल्ट Led लाइट भी मौजूद है. इसमें तीन बटन भी मिलते हैं, जिससे आप लो, मीडियम और हाई स्पीड में फैन को चला सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Google का स्टाइलिश Smartphone, रिकॉर्ड करेगा 4K Video, जानिए कीमत
Next post आज इन राशि के लोगों को मिलेगी आर्थिक मदद, जानें अपना राशिफल
error: Content is protected !!