April 24, 2024

धोनी खुद काटेंगे अपने फेवरेट प्लेयर का पत्ता, जानें क्या है वजह


नई दिल्ली. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने आईपीएल 2021 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. अब ये टीम इस साल के खिताब को जीतने के लिए सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही है. पिछले साल प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली सीएसके ने इस बार सबसे पहले अंतिम चार में जगह बनाई. लेकिन आपको बता दें कि एक दिग्गज बल्लेबाज ऐसा है जो सीएसके के लिए सबसे बड़ी कमजोरी बन चुका है.

इस खिलाड़ी ने बढ़ाई हुई है टेंशन

सीएसके के लिए इस वक्त उनके सबसे दिग्गज बल्लेबाजों में से एक रहे सुरेश रैना ने काफी मुसीबत खड़ी कर रखी है. रैना 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने आते हैं और इस नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरने वाला खिलाड़ी टीम की सबसे बड़ी मजबूती होता है. कल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी रैना सिर्फ 3 रन बनाकर लौट गए. रैना ने अब तक आईपीएल 2021 के 12 मैचों में 160 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत सिर्फ 20 के करीब रहा है.

ये खिलाड़ी छीन लेगा जगह

सुरेश रैना की जगह अब धोनी अपनी टीम में रोबिन उथप्पा को जगह दे सकते हैं. उथप्पा को सीएसके ने इसी साल अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन वो अबतक एक भी मैच सीएसके की ओर से नहीं खेल पाएं हैं. प्लेऑफ को नजर में रखते हुए धोनी सोच रहे होंगे कि रैना उनकी टीम के लिए एक बड़ी कमजोरी बन गए हैं. ऐसे में अब जल्द ही रैना को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

बेहतरीन रहा है करियर

रैना आईपीएल इतिहास के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं और उनको पूरी दुनिया मिस्टर आईपीएल के नाम से भी जानती है. 2008 से लेकर अबतक रैना ने कुल 204 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 5 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. सीएसके की कामयाबी में जितना योगदान धोनी का रहा है उतना ही बल्ले से रैना का भी रहा है. लेकिन अब उनके खेल पर उम्र का असर भी साफ दिखाई देने लगा है.

3 बार की चैंपियन है सीएसके

एमएस धोनी की कप्तानी में सीएसके ने अबतक 3 बार आईपीएल का खिताब जीता है. सीएसके ने अब तक 2010, 2011 और 2018 में 3 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है. इसके अलावा ये टीम 2020 को छोड़कर हर आईपीएल के प्लेऑफ तक पहुंची है. हालांकि पिछले साल सीएसके लीग स्टेज में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नवरात्रि से पहले जरूर जान लें ये नियम, जानें किन लोगों को है व्रत रखने की मनाही
Next post इन खिलाडियों के लिए विलेन बन पंत कर दिया करियर खत्म
error: Content is protected !!